पिछले 15 वर्षों के राजनीति प्रश्न PART-1

नमस्कार दोस्तों ! पिछले 15 वर्षों के राजनीति प्रश्न PART-1 को छात्रों के लिए अपलोड करने का मुख्य कारण यह है कि यह उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण साधन प्रदान करता है। इन प्रश्नों का अध्ययन करने से छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, ट्रेंड, और अधिकतम आवश्यकताओं का पता चलता है, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में विशेष तरह की सहायता मिलती है।

ये प्रश्न छात्रों को राजनीति के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें वह धारणाएं, प्रक्रियाएं, और तथ्य समझने में मदद करते हैं जिनका प्रश्न पत्र में पूछा जा सकता है। इसके अलावा, पिछले 15 वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें परीक्षा के मौजूदा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने में सहायकता मिलती है। इसलिए, पिछले 15 वर्षों के राजनीति प्रश्नों का अपलोड छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

INDIAN POLITY

पिछले 15 वर्षों के राजनीति प्रश्न PART-1

 

  • प्रश्‍न –भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मंत्रियों और महान्‍यायवादी को किसी भी सदन में बोलने या कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 88
  • प्रश्‍न –भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत एक वित्‍त आयोग की स्‍थापना की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 280 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न –भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में अस्‍पृश्‍यता समाप्‍त करने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
  • प्रश्‍न –भारत के संविधान में संशोधन प्रस्‍ताव कौन प्रस्‍तुत करता है? उत्‍तर – केवल संसद
  • प्रश्‍न –भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पास न्‍यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की शक्ति है। इसका क्‍या आशय है? उत्‍तर – विधायिका द्वारा पारित किसी अधिनियम (अथवा उसके किसी भाग) की संवैधानिकता पर निर्णय देने की शक्ति
  • प्रश्‍न –भारत में किसीनए राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनु‍मति से की जा सकती है? उत्‍तर – संसद की अनुमति से
  • प्रश्‍न –भारत में नगरपालिकाओं का जनक किसे कहा जाता है? उत्‍तर – लॉर्ड रिपन
  • प्रश्‍न –मान लीजिए राष्‍ट्रपति के पद के किसी कारणवश रिक्‍त होने जाने के साथ-ही-साथ उपराष्‍ट्रपति का पद भी रिक्‍त हो जाता है, ऐसे समय कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वाह करेगा? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न –मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न –मूल अधिकारों पर आवश्‍यक प्रतिबन्‍ध लगाने का अधिकार किसकोहै? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न –भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्‍यों को सम्मिलित किया गया 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न –भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्‍बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न –भारतीय संविधान में यह घोषणा कहाँ की गई है कि ‘भारत के लोग’ संविधान के मूल स्रोत है और भारतीय राजव्‍यवस्‍था लोकतन्‍त्रात्‍मक है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न –मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्‍तरदायित्‍व किस पर सौंपा गया है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों पर
  • प्रश्‍न –भारत में न्‍यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
  • प्रश्‍न –”अन्‍याय का जन्‍म वहाँ होता है जहाँ समान लोगों के साथ असमान व्‍यवहार किया जाता है और इसी तरह जब असमानों के साथ समान व्‍यवहार किया जाता है” यह कथन किसका है? उत्‍तर – अरस्‍तू का
  • प्रश्‍न –42वें संशोधन से पहले पंथनिरपेक्ष शब्‍द का एकमात्र उल्‍लेख संविधान के किस में किया गया हैअनुच्‍छेद 25(2) में 
  • प्रश्‍न –CCEA क्‍या है? उत्‍तर – कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधान के अन्‍तर्गत संसद राज्‍य सूची के किसी विषय पर राष्‍ट्रीय हित में कानून बना सकती है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 249 के
  • प्रश्‍न –अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति कौन करता है राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न –उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान कर सकता है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के सभी (निर्वाचन एवं मनोनीत) सदस्‍य

ALSO READ: https://firstcareer.in/history-of-uttar-pradesh/

  • प्रश्‍न –किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्‍यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्‍त कर दिए गए? उत्‍तर – 26वाँ संविधान संशोधन (1971)
  • प्रश्‍न –किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के संविधान में  ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन (1976) में
  • प्रश्‍न –किस संविधान संशोधन द्वारा लोक सभा के कार्यकाल को 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न –किस संवैधानिक पद धारक (Functionary) को, जो कि संसद का सदस्‍य नहीं हैं, संसद के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्‍तुत करने के लिए बुलाया जा सकता है? उत्‍तर – महान्‍यायवादी (Attorney General) को
  • प्रश्‍न –किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के ही क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – समवर्ती सूची के
  • प्रश्‍न –किसकी अनुमति के बिनाराज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहींकिया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न –किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति शासन कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष
  • प्रश्‍न –किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न –संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस विषयसे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की व्‍यवस्‍था की गई है।
  • प्रश्‍न –संविधान का व्‍याख्‍याकार और संरक्षक कौन है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न –संविधान की किस अनुसूची में प्रत्‍येक राज्‍यों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए राज्‍यसभा में स्‍थानों के आवंटन की सूची है? उत्‍तर – चौथी अनुसूची में
  • प्रश्‍न –किसी मृत्‍युदण्‍ड पाये अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न –किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न –किसी सदस्‍य द्वारा किसी अन्‍य सार्वजनिक महत्‍व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्‍द करने का प्रस्‍ताव क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – कामरोको प्रस्‍ताव
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करताहै? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है? उत्‍तर – अधिक-से-अधिक 6 माह तक
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक मण्‍डल में कौन होते है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों एवं राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग कहाँ लग सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति ने आन्‍तरिक गड़बड़ी का आधार पर राष्‍ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की? उत्‍तर – 1975 में
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत संकटकालीन परिस्थिति की घोषणा कब की? उत्‍तर – 1962 में
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्‍प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है, बताइए यह कम-से-कम कितने दिन लिखित सूचना के बाद प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए? उत्‍तर – 14 दिन
  • प्रश्‍न –एक ही समय यदि राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति दोनों का पद रिक्‍त हो जाय तो राष्‍ट्रपति के कृत्‍यों का निर्वहन कौन करता है? उत्‍तर – भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न –कन्‍ट्रोलर एण्‍ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्‍त होते हैं? उत्‍तर – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
  • प्रश्‍न –कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद
  • प्रश्‍न –कितने राज्‍यों में द्विसदनात्‍मक विधानमण्‍डल है? उनके नाम क्‍या है? उत्‍तर – आंध्रप्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, बिहार, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न –लोक सभा को उसके निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सलाह पर
  • प्रश्‍न –लोक सभा में मान्‍यता प्राप्‍त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्‍यताएं प्रदानकी जाती है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री के समान
  • प्रश्‍न –लोकसभा अध्‍यक्ष संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता करेगा यह संविधान के किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 108(4) में
  • प्रश्‍न –लोकसभा को उसके सामान्‍य कार्यकाल पूरा होने से पहले कैसे भंग किया जा सकता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न –लोकसभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्‍तर पर होती है? उत्‍तर – द्वितीयवाचन (Second Reading) में
  • प्रश्‍न –लोकसभा सचिवालय किसके अधीन कार्य करता है? उत्‍तर – स्‍पीकर के
  • प्रश्‍न –लोकहित के मुकदमें की पुन:स्‍थापना में उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश ने निर्णयक भूमिका (Privotal Role) का निर्वहन किया? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति पी. एन. भगवती ने
  • प्रश्‍न –लोकहित याचिका का क्‍या अर्थ है? उत्‍तर – जनहित के किसी मामले को किसी के द्वारा न्‍यायालय में ले जाने
  • प्रश्‍न –राज्‍य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत है? उत्‍तर – महाधिवक्‍ता
  • प्रश्‍न –राज्‍यपाल अध्‍यादेश कब जारी कर सकता है? उत्‍तर – जब राज्‍य विधान सभा अवकाश में हो।
  • प्रश्‍न –राज्‍यपाल द्वारा मंत्री के रूप में नियुक्‍त गैर विधानसभाई व्‍यक्ति को कितने दिनों के अन्‍दर विधानसभा का सदस्‍य हो जाना चाहिए? उत्‍तर – 6 माह
  • प्रश्‍न –राज्‍यपाल द्वारा मुख्‍यमंत्री की नियुक्ति किस आधार पर की जाती है? उत्‍तर – विधानसभा में बहुमत दल के नेता के परामर्श से
  • प्रश्‍न –राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – 12 सदस्‍यों को
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न –वह रिट, जो भारत में उच्‍च न्‍यायालय अथवा सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा किसी व्‍यक्ति अथवा व्‍यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्तव्‍य पालन करे, कहलाती है? उत्‍तर – परमादेश (Mandamus) रिट
  • प्रश्‍न –वित्‍त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न –विधान परिषद की कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है? उत्‍तर – 1/3 भाग
  • प्रश्‍न –विनियोग अधिनियम सरकार को किसने धन विनियोग करने के लिए अधिकृत करता है? उत्‍तर – संचित निधि (Consolidated Fund) से
  • प्रश्‍न –संविधान के भाग III में वर्णित मौलिक अधिकारों की संख्‍या वर्तमान में कितनी है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न –संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का अधिकार विश्‍व के किस संविधान से लिया गया हे? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के संविधान से
  • प्रश्‍न –संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्‍तर्गतजो केन्‍द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है? उत्‍तर – 97 विषय है।
  • प्रश्‍न –संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति (Draft Committee) के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न –संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है? उत्‍तर – 12
  • प्रश्‍न –अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
  • प्रश्‍न –अनुच्‍छेद 22 के अधीन किसी भी व्‍यक्ति को बंदी बनाने पर कितने समय के अन्‍दर निकटतम न्‍यायाधीश के समक्ष प्रस्‍तुत करना पड़ता है? उत्‍तर – 24 घण्‍टे में
  • प्रश्‍न –भारत का प्रधानमंत्री नियुक्‍त होने के  लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए? उत्‍तर – 25 वर्ष
  • प्रश्‍न –भारत का संविधान प्रत्‍यक्ष रूप से किसके द्वारा स्‍वीकार किया गया? उत्‍तर – संविधान सभा में अपने प्रतिनिधियों के माध्‍यम से भारत की जनता द्वारा
  • प्रश्‍न –भारत की सम्‍प्रभुता, एकता तथा अखण्‍डता को अक्षुण्‍ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – संविधान की प्रस्‍थावना में
  • प्रश्‍न –भारत के किन राज्‍य का पृथक संविधान है? यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर का, 1957 में
  • प्रश्‍न –भारत के नियं‍त्रक और महालेखाकार को किस समिति के मित्र, संरक्षक तथा दार्शनिक के रूप में वर्णित किया जाता है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति का
  • प्रश्‍न –भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – एम. अनन्‍तशयनम आयंगर
  • प्रश्‍न –भारत के प्रशासनिक सुधार आयोग ने लोकपाल तथा लोकायुक्‍त संस्‍था की स्‍थापना की सिफारिश किस वर्षकी थी 1967 में
  • प्रश्‍न –अनुच्‍छेद-3 के अन्‍तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – नए राज्‍यों के निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
  • प्रश्‍न –संसद ने ‘भारत रत्‍न’ आदि सम्‍मान प्रदान करने की प्रथा समाप्‍त करने के लिए कब अधिनियम पारित किया और कब पुन: चालू किया? उत्‍तर – जुलाई, 1977; 1980
  • प्रश्‍न –सम्‍पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन से
  • प्रश्‍न –सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश किस प्रकार नियु‍क्‍त किए जाते हैं? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के परामर्श से
  • प्रश्‍न –सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश को उसकेपद से कौन हटा सकता है? उत्‍तर – संसद के परामर्श पर (महाभियोग प्रक्रिया से) राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न –सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने एक महत्‍वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इस निर्णय में क्‍या है? उत्‍तर – तलाकशुदा पत्‍नी के साथ रह रहे बच्‍चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्चे की जिम्‍मेदारी है।
  • प्रश्‍न –सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
  • श्‍न –राष्‍ट्रपति का पद खाली रहने पर उपराष्‍ट्रपति कितनी अवधि तक राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है? उत्‍तर – छ: महीने तक
  • प्रश्‍न –भारत में योजना आयोग किसके निर्देशों के मार्गदर्शन में कार्य करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद के मार्गदर्शन में
  • प्रश्‍न –भारत में व्‍यय का लेखा तैयार करने का उत्‍तरदायित्‍व किसका है? उत्‍तर – महालेखाकार (Accountant General) का