Famous battles of Indian history in Hindi

 

Famous battles of Indian history in Hindi

हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes) सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच, इस युद्ध में सिकंदर की विजय हुई  326 ई.पू.
कलिंग की लड़ाई (Kalinga War) सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण  261 ई.पू.
सिंध की लड़ाई मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की  712 ई.
तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain) मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच, इस युद्ध में पृथ्वी राज की जीत हुई चौहान की जीत हुई  1191 ई.
तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain) मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच, इसमें पृथ्वी राज चौहान नहीं जीत पाए  1192 ई.
चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar) – मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया, मुहम्मद गौरी की जीत हुई 1194 ई.
पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat) बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच, इस युद्ध में इब्राहीम लोधी मारा गया  1526 ई.
खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया  1527 ई.
घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra) बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों के साथ अफगानों की हार हुई  1529 ई.
चौसा का युद्ध (Battle of Chausal) शेरशाह सूरी ने हुमायु के बीच हुमायु की हार हुई  1539 ई.
कन्नौज /बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram) शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया हुमायु ने भारत छोड़ा  1540 ई.
पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat) अकबर और हेमू के बीच  1556 ई.
तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota) विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया  1565 ई.
हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) अकबर और राणा प्रताप के बीच राणा प्रताप हार गए  1576 ई.
प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच अंग्रेजो की विजय हुई 1757 ई.
वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash) अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, इस युद्ध में फ्रांसीसियो की हार हुई  1760 ई.
पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat) अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच  1761 ई.
बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar) अंग्रेजो और शुजाउद्दौला मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई – 1764 ई
प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध  हैदर अली और अंग्रेजो के बीच जिसमे अंग्रेजो की हार हुई  1767-69 ई.
द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध हैदर अली और अंग्रेजो के बीच  1780-84 ई
तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई  1790 ई.
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन  1799 ई.
चिलियान वाला युद्ध समय ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई  1849 ई.
भारत चीन सीमा युद्ध (Indian China War) चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण  1962 ई.
भारत पाक युद्ध (Indo Pakistani War) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार 1965 ई.
भारत पाक युद्ध (Indo Pakistani War) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई, बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना 1971 ई.
कारगिल युद्ध (Kargil War) जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए/ युद्ध पाकिस्तान को हार का सामना  1999 ई.

 

Leave a Comment