BPSC क्या है और तैयारी कैसे करे – योग्यता, एग्जाम और सिलेबस

BPSC क्या है और तैयारी कैसे करे – योग्यता, एग्जाम और सिलेबस

BPSC का पूरा नाम “Bihar Public Service Commission” है। यह बिहार राज्य सरकार की एक लोक सेवा आयोग है जो विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। इसका उद्देश्य बिहार राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति करना है। BPSC विभिन्न स्तरों के परीक्षाओं, साक्षात्कारों, और अन्य चयन प्रक्रियाओं का आयोजन करता है ताकि उम्मीदवार संगठनों में काम कर सकें।

BPSC क्या होता है?

प्रत्येक वर्ष लाखों Students BPSC एग्जाम में बैठने का सौभाग्य प्राप्त करते है. बिहार लोक सेवा आयोग बिहार का एक अधिकारिक प्रतियोगी संस्था है जो UPSC की तरह कार्य करता है. अर्थात, BPSC बिहार राज्य के अंतर्गत अपनी सेवाएँ देने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों के भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षाएँ आयोजित करवाता है.

BPSC का मतलब होता है “Bihar Public Service Commission”। यह बिहार राज्य की सरकारी नौकरियों के लिए लोक सेवा आयोग है। इसका कार्य विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति करना है। यह आयोग विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और योग्य उम्मीदवारों को चयनित करता है। इसका उद्देश्य न्यायिक और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को संचालित करना है।

BPSC आयोग का गठन भारत सरकार अधिनियम, 1965 के section 261, Sub Section 1 के अनुसार 1 अप्रैल 1949 को विशेष मतों अनुसार की गई थी.

1 मार्च 1951 को इसे रांची से पटना स्थानांतरित किया गया था, जिसका मुख्य उदेश्य BPSC को Capital से संचालित करना था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक संघ एवं राज्यों को लोक सेवा आयोग की गठन की मंजूरी प्रदान करता है. इसके भी कई नियम एवं शर्ते उपलब्ध है जो इसे खास बनाता है.

अर्थात, कहा जा सकता है कि यह आयोग एक संवैधानिक प्रतियोगी संस्था है जिसे बिहार लोग सेवा आयोग नियम 1960 द्वारा नियंत्रित एवं संचालित किया जाता है.

बिहार लोग सेवा आयोग कई प्रकार के परीक्षाएँ आयोजित करता है, जिसमे सबसे प्रमुख प्रारंभिक परीक्षा(Prelims), मुख्य परीक्षा(Mains) एवं Interview है.

योग्यता

BPSC एग्जाम में भाग लेने के लिए Students को इसके योग्यता को पूर्ण करना होता है. योग्यता जो चार मापदंडों के अनुसार तैयार होता है,  इस प्रकार है.

  1. राष्ट्रीयता
  2. आयु सीमा:
  3. शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)
  4. शारीरिक स्वास्थ्य

 

NOTE: BPSC Exam में आवश्यक नही है कि आप केवल बिहार से सम्बन्ध रखे, भारत के किसी भी राज्य के निवासी BPSC के लिए योग्य है. यदि वे भारत के नागरिक है.

उम्र सीमा(Age Criteria)

इस प्रतियोगिता एग्जाम में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु और अधिक आयु निम्न प्रकार है.

  • Minimum Age – 20, 21 and 22 years
  • Maximum Age – 37
Category BPSC Upper Age Limit
General Category – Male 37 years
General Category – Female 40 years
BC/OBC (Male, Female) 40 years
SC/ST (Male, Female) 42 years

 

शारीरिक योग्यता

न्यूनतम ऊंचाई

सामान्य श्रेणी (पुरुष) – 5 फीट 5 इंच

महिला उम्मीदवार – 5 फीट 2 इंच

एससी / एसटी – 5 फीट 3 इंच

चेस्ट

जनरल श्रेणी (पुरुष) – 32 इंच

एससी / एसटी (पुरुष) – 31 इंच

 

शैक्षणिक योग्यता(Academic Qualification)

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास आउट होना अनिवार्य है.

Note:  ग्रेजुएसन के लास्ट सेमेस्टर या लास्ट ईयर में, BPSC एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

BPSC के परीक्षाएँ

BPSC परीक्षा एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होता है.

BPSC Prelims BPSC Mains BPSC Interview
One Paper
150 marks

2 hours

Objective Type
Offline (Pen-Paper)

4 papers
One qualifying paper (Hindi) + 3 merit

ranking papers
900 marks (300*3)

3 hours for each paper

Subjective Type
Offline (Pen-Paper)

120 marks

Merit list मार्क्स के अनुसार + Interview

 

प्रेलिम्स एग्जाम (Prelims Exam Pattern)

PRELIMS: multiple type questions,

Offline

Marks:150

Time Durations: 2 hrs.

Name of Exam Combined Competitive Exam
No of Papers 1 – General Studies (150 marks)
Duration 2 hours
Syllabus सामान्य विज्ञान
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल)
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
सामान्य मानसिक क्षमता

Mains Exam

subjective type questions

No of Papers: 4

Hindi- qualifying Nature (100 marks)

2 सामान्य अध्ययन के पेपर (300 marks)

और एक वैकल्पिक पेपर (300 marks)

Note: प्रत्येक पेपर के लिए समय सीमा 3 घंटे की रहती है.

Paper Marks Duration
General Hindi (Qualifying) 100 3 Hours
General Studies Paper 1 300 3 Hours
General Studies Paper 2 300 3 Hours
Optional Paper 300 3 Hours

 

व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)

परीक्षार्थी मैन्स के परीक्षा में पास हो जाए, तो वह व्यक्तिगत साक्षात्कार (personal interview) के लिए योग्य होते है. Interview में उम्मीदवार को व्यक्तिगत तौर पे जांचा जाता है.इसमें उम्मीदवार के मानसिक क्षमता एवं व्यक्तित्व check होती है. इसे समझना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि पद अनुसार उम्मीदवार काबिल है या नही.

BPSC की तैयारी कैसे करे?

पुराने प्रश्न पत्रों को हल करे

Find all subject notes here:

 

3 से 4 साल तक के पुराने प्रश्न पत्रों को नियमित हल करे

एग्जाम पैटर्न का हमेशा ध्यान रखे.

प्रेलिम्स की तैयारी:

  1. सामान्य अध्ययन:इसमें Students से प्रतिदिन अवलोकन किये जाने वाली चीजों एवं अनुभवों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. इसमें सामान्य विज्ञानं से भी प्रश्न होते है.
  2. रास्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय महत्त्व से सम्बंधित सामयिकी:प्रेलिम्स में सामयिकी (current affairs) से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते है. इसमें भारत एवं बिहार के इतिहास, भौगोलिक ज्ञान, अर्थशात्र और राजनीति सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. भारतीय आन्दोलन एवं बिहार के उन आन्दोलन में दिए गये योगदान से सम्बंधित प्रश्न भी होते है.

 

Check All Notes Here:

मैन्स की तैयारी करे

इसमें पहली पेपर हिंदी की होती है. इसे क्वालीफाइंग पेपर भी कहा जात है क्योंकि इसमें परीक्षार्थीयो को 30% अंको से पास होने की ज़रूरत होता है.

इसका पाठ्यक्रम बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के स्तर का होता है.

सामान्य अध्ययन पेपर- 1 के पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है:

  • सांख्यिकीय विश्लेषण,ग्राफ एवं आरेख
  • रास्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाए
  • भारतीय संस्कृति
  • भारत के आधुनिक इतिहास

सामान्य अध्ययन- 2 में निम्नलिखित विषय है:

  • विज्ञानं एवं तकनीकी तरकी के भारत और बिहार पे प्रभाव
  • भारतीय एवं बिहार की राजनिति
  • भारतीय एवं बिहार का भौगोलिक ज्ञान
  • बिहार की अर्थव्यवस्था

 

चौथा पेपर विकल्पिक विषय का होता है, जो Students अपनी इक्छा अनुसार चुनते है.

शारीरिक क्षमता की तैयारी करे

पर्सनैलिटी टेस्ट 120 अंकों का होता है जिसमे विभिन्न टॉपिक से प्रश्न हो सकते है, जब प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों हो जाए, तो उसके बाद व्यक्तित्व प्रशिक्षण के लिए तैयार रहे. अर्थात आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होगा. परीक्षा में यह जांच किया जाएगा कि आप शारीरिक और बौद्धिक रूप से तैयार है या नही.

BPSC Related पूछे जाने वाले प्रश्न:

  1. BPSC Exam pass से क्या बनते है?

बीपीएससी पास करने के बाद डिप्टी कलेक्टर, सहायक पुलिस अधिकारी , ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक कमिश्नर, क्षेत्रीय यातायात अधिकारी, जेल सुप्रीडेंडेंट, जिला खाद्य वितरण अधिकारी आदि बनते है.

  1. बीपीएससी (BPSC)परीक्षा कौन दे सकता है?

12वी के बाद ग्रेजुएशन करने वाले कोई भी विद्यार्थी BPSC की परीक्षा दे सकते है. ग्रेजुएशन के लास्ट सेमेस्टर है, तो भी एग्जाम के लिए योग्य होते है.

  1. क्या बीपीएससी में इंटरव्यू होता है?

हाँ, BPSC में प्रेलिम्स और मैन्स के बाद interview होता है.

 

Leave a Comment