विशेषण – उदाहरण, विशेषण के भेद

विशेषणउदाहरण, विशेषण के भेद

 

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं । जो शब्द विशेषता बतलाते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं और जिनकी विशेषता बताई जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं ।

जैसे : गोरा, काला, अच्छा, बुरा, सुन्दर, मीठा ।
उदाहरण : आसमान का रंग नीला है :- इसमें नीला विशेषण है और आकाश विशेष्य है ।
उदाहरण : मोहन एक अच्छा लड़का है :- इसमें अच्छा विशेषण है और मोहन विशेष्य है ।

विशेषण के भेद

विशेषण के मुख्य रूप से चार भेद हैं :
(१) गुणात्मक विशेषण

(२) परिणाम वाचक विशेषण
(३) संख्या वाचक विशेषण

(४) सार्वनामिक विशेषण

गुणात्मक विशेषण 

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुण धर्म, स्वाभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे : अच्छा, पुराना, झूठा, सफ़ेद ।
उदाहरण :
गाय का रंग सफ़ेद है ।
मंजू का घर पुराना हैं ।
वे लड़के झूठ बोलते हैं ।
मोहन बहुत मोटा लड़का हैं ।

गुणात्मक विशेषण को निम्न प्रकार से समझा जा सकता हैं :

गुण बोधक : अच्छा, बुरा, गोरा, वीर, कायर, क्रोधी ।
रंग बोधक : सफेद, हरा, नीला, पीला, लाल ।
आकार बोधक : मोटा, पतला, गोल, लम्बा, चौड़ा ।
काल बोधक : नया, पुराना ।

परिणाम वाचक विशेषण 

जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम के परिमाण (माप-तौल) का बोध होता है उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे : एक किलो घी, दो किलो दूध, तीन किलोमीटर, कम लोग, थोडा पानी ।

परिणामवाचक विशेषण दो भागों बाँटा गया है :

निश्चित परिणामवाचक : एक किलो घी, दो किलो दूध, तीन किलोमीटर ।
अनिश्चित परिणामवाचक : कम लोग, थोडा पानी, बहुत सी किताब, ढेर सारा पैसा ।

 

 

संख्यावाचक विशेषण 

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध कराते हैं उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे : दस किताब, चार मित्र, कुछ छात्र, कई लोग, सात दिन, दस वर्ष ।
उदाहरण :
मेरे पास दस किताब हैं ।
मंजू के चार मित्र हैं ।
कई लोग वहाँ पर हैं ।
कुछ छात्र आज विद्यालय नहीं आये ।

संख्यावाचक विशेषण दो भागों बाँटा गया है :

निश्चित संख्यावाचक : दस किताब, चार मित्र, दसवाँ भाग ।
अनिश्चित संख्यावाचक : कुछ छात्र, कई लोग ।

सार्वनामिक विशेषण 

वे सर्वनाम जो किसी संज्ञा की ओर संकेत करते हैं उन्हें संकेतवाचक विशेषण या सार्वनामिक विशेषण कहते हैं ।

उदाहरण :
यह किताब हिंदी व्याकरण की है ।
वह आदमी घर जा रहा है ।
ये किताब किसकी है ।
वह लड़का बहुत होशियार है ।

Leave a Comment