विज्ञान के पिछले वर्ष के 300 प्रश्न PART-1

विज्ञान के पिछले वर्ष के 300 प्रश्न I 300 Previous Year Questions Of Science

विज्ञान के पिछले वर्ष के 300 प्रश्न

 

विज्ञान के पिछले वर्ष के 300 प्रश्न I 300 Previous Year Questions Of Science

 

  1. “सिस्टेमा नेचूरी” नमक पुस्तक के लेखक “कैरोलस लीनियस ” है l
  2. ”अल्फाल्फा ” एक प्रकार की घास है I
  3. -400 तापमान पर सेल्सियस एवं फारेनहाइट दोनों पैमानों पर समान पाठ्यांक होगा l
  4. CFC एक ‘ हरित गृह गैस ‘ है , जो ओजोन (O3 ) क्षरण के लिये जिम्मेदार है l
  5. DNA द्विगुणन का सही विधि विधि अधिपरिमित है I
  6. RNA में थायमीन (T) के स्थान पर यूरेसिल (U) नामक पिरिमिडीन क्षार पाया जाता है I
  7. अंतरिक्ष से आकाश का रंग काला दिखाई देता है l
  8. अचार के परिरक्षण हेतु उसमें एसिटिक एसिड मिलाया जाता है l
  9. अनियंत्रित समसूत्री विभाजन(Uncontrolled mitosis) से कैंसर हो जाता है I
  10. अपमार्जक कठोर जल के साथ कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के घुलनशील लवण बनाते है l
  11. अपेक्षित आद्रता मापने के लिये हाइग्रोमेटेर (Hygrometer ) नमक यंत्र का इस्तेमाल करते हैं l
  12. अम्लों एवं क्षारों की आधुनिक संकल्पना लॉरी एवं ब्रॉन्स्टेड ने 1923 ई० में दी l
  13. अम्लों एवं क्षारों की पहचान के लिये मुख्यतया लिटमस पेपर , फिनाफ्थेलिन और मेथिल ऑरेंज का प्रयोग किया जाता है l
  14. अम्लों के अम्लीय गुणों हेतु उत्तरदायी अम्लों के जलीय विलय में मुक्त हाइड्रोजन (H+) आयन होता है l
  15. अरस्तु को जीव विज्ञान का पिता (father of Biology) कहते हैं I
  16. अर्धसूत्री विभाजन (Meiosis) में संतति कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या पैतृक कोशिका से आधी रह जाती है I
  17. अर्धसूत्री विभाजन के प्रोफेज 1 की पैकीटीन (pachytene) अवस्था में क्रॉसिंग ओवर (Crossing over) की प्रक्रिया होती है I इस प्रक्रिया में माता तथा पिता दोनों की ओर से आए समजात गुणसूत्र (Homologous chromosome) के क्रोमैटिड एक -दूसरे को, एक या ज्यादा स्थान पर क्रॉस करते हैं इसके दौरान क्रॉस के स्थानों पर एक क्रोमैटिड का टुटा भाग, दूसरे क्रोमैटिड के टूटे स्थान से जुड़ जाता है I यही प्रक्रिया क्रासिंग ओवर (Crossing over) कहलाती है  I इसके द्वारा जीनों में पुनरसंयोजन होता है और संतान में नए गुण उत्पन्न होते है I
  18. आंख के रंग से मतलब आइरिस रंग से होता है l
  19. आती हुई कार की चाल को मापने के लिये यातायात अधिकारी (Traffic officer ) उस पर सूक्ष्म तरंगों की किरणे डलता है l
  20. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा केवल ताप पर निर्भर करती है l
  21. आधुनिक आवर्त सरणी का आधार परमाणु क्रमांक है l
  22. आर्थोपोडा में काइटिन युक्त उपचर्म का बना बाह्य कंकाल पाया जाता है l
  23. आर्थोपोडा संघ जंतु जगत का सबसे बड़ा संघ है I
  24. आलू एक कंद है I
  25. आवेशन की क्रिया में एलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण होता है l
  26. आवेशों के लिये ऋणात्मक एवं धनात्मक पडूँ का प्रयोग सर्वप्रथम बेंजामिन फ्रेंकलिन ने क्या था l
  27. इकाइनोडर्मेटा जंतुओं में विशिष्ट जल संवहन नालतंत्र पाया जाता है l
  28. इकोसाउण्डिंग तकनीक का प्रयोग सागर (Ocian ) की गहराई नापने में किया जाता है l
  29. इथाइलीन रंगहीन गैस है इसे सूंघने से बेहोशी आ जाती है l
  30. इमली में टार्टरिक अम्ल पाया जाता है l
  31. उत्क्रम अनुलेखन की क्रिया DNA से DNA का निर्माण है l
  32. उत्सर्जी तंत्र का गुण पादपों में नहीं पाया जाता है l
  33. ऊतक शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम विशैट( Bichat) ने किया था I
  34. ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया में ताप की उत्पति होती है l
  35. एंटिमनी स्टीबनाईट तत्व का अयस्क है l
  36. एंडोथीलियम शल्की कोशिकाओं की बनी होती है I
  37. एंडोस्कोप (आंतरिक पेट का परीक्षण करने वाला उपकरण) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है I
  38. एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से होकर दर्पण पर आपतित किरण के लिये आपतन कोण का मान 00होगा l
  39. एक आदर्श गैस को स्थिर ताप पर संपिड़ित किया जाता है तो उसकी आंतरिक ऊर्जा अपरिवर्तित रहेगी l
  40. एक किलो कैलोरी ऊष्मा18 x 103जूल कार्य के तुल्य होती है l
  41. एक जलती हुई माचिस की तीली जब हाइड्रोजन गैस के सम्पर्क में आती है तो वह बुझ जाती है एवं गैस ‘चाप’ ध्वनि के बाद जल जाती है I
  42. एक से अधिक धातुओं तथा अधातुओं के समांगी मिश्रण को मिश्र धातु कहते है l
  43. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप 40F होता है l
  44. एथेन खुली श्रृंखला का यौगिक है l
  45. एम्बिलका ओफिसिनौलिस ,अफीम का वास्तविक नाम है I
  46. ऐनिमेलिया जगत के अंतर्गत बहुकोशकीय तथा यूकैरियोटिक जंतु आते हैं I
  47. ऑक्टोपस मोलस्का संघ के जंतु हैं l
  48. ऑक्साइड बनाने की क्रिया को ऑक्सीकरण कहते हैं  I
  49. औतिकी(Histology) ऊतकों के अध्यन को कहते है I
  50. कंकाल मीसोडर्मी होता है I
  51. कंडरा पेशी को हड्डी से जोड़ती है I
  52. कच्चे फल का पकना रासायनिक परिवर्तन है l
  53. कपडे के स्याही एवं जंग के दाग धब्बे छुड़ाने हेतु आक्जैलिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है l
  54. कभी – कभी जाड़ें में पाला पड़ने पर पौधों के तने (stems ) फट जाते हैं क्योंकि पाला पड़ने पर तनों के अंदर का जल जमकर बर्फ बन जाता हैं और बर्फ का आयतन जल के आयतन के अधिक होता है l
  55. कवक की कोशिका भिति काइटीन की बनी होती है I
  56. काइटिन युक्त बाह्य कंकाल कीटों में पाया जाता है l
  57. कागज पौधों के सलूलोज से बनाया जाता है l
  58. काली त्वचा पर सूर्य कि पराबैँगनी किरणों का कम प्रभाव पड़ता है I
  59. किसी उपग्रह को ग्रह के परितः घूमने हेतु अभिकेंद्रीय बल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण बल से प्राप्त होता है I
  60. किसी कार्बनिक यौगिक के मुख्य गुण यौगिक के क्रियात्मक समूह पर निर्भर करता है l
  61. किसी पदार्थ को गुप्त ऊष्मा देने से उसकी स्तितिज ऊर्जा में वृद्धि होती है l
  62. किसी पिंड का भार पृथ्वी के ध्रुवों (pole) पर अधिकतम होता है I
  63. किसी प्रिज्म से गुजरने पर बैंगनी रंग की प्रकाश किरण सबसे अधिक अपवर्तित होती है l
  64. किसी माध्यम का ताप बढ़ने पर उस माध्यम में प्रकाश का वेग अपरिवर्तित जबकि ध्वनि का वेग बढ़ जायेगा l
  65. किसी माध्यम में समान आवृति की एक ही दिशा में गतिमान तरंगों में होने वाला ऊर्जा का पुनवीतरण व्यतिकरण कहलाता है l
  66. किसी वास्तु की गति और उसी माध्यम में ध्वनि की गति का अनुपात ज्ञात करने में मैक संख्या का प्रयोग किया जाता है l
  67. कुछ जीवाणुओं जैसे राइजोबियम के अंदर Nif gene होता है जिसकी सहायता से ये जीवाणु नाइट्रोजन का स्थिरीकरण (Nitrogen fixation) करने में सक्षम होते है I
  68. केंद्रक (Nucleus) के अतिरिक्त माइटोकाण्ड्रिया (Chloroplast) तथा हरित लवक में DNA पाया जाता है I
  69. केल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक 373k होगा l
  70. केल्विन स्केल में मानव शरीर का समान्यतः तापमान 310k होता है l
  71. कैनोलो, जेट्रोफा, सैलिफॉर्निया आदि पौधों से हरित डीज़ल प्राप्त किया जाता है l
  72. कैमरे में उत्तल लेंस का प्रयोग करते हैं l उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक तथा अवतल लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है l
  73. कैरोलस लीनियस को वर्गिकी का पिता कहा जाता है I
  74. कैलोरी मीटर प्रायः तांबे का ही बनाया जाता है , क्योंकि तांबा ऊष्मा का अच्छा चालक है तथा किसी भी ताप का जल उसमें डालने पर शीघ्र ही समान रूप से पुरे कैलोरी मीटर में फेल जाता है l
  75. कोकाकोला का खट्टा स्वाद फास्फोरिक अम्ल के कारण होता है l
  76. कोशिका झिल्ली (Cell membrance) एक अर्द्धपारगंब झिल्ली(semi permeable membrance) होती है I यह कुछ विशिष्ट अणुओं को ही अपने आर -पार जाने या आने देती है I
  77. कोशिका भिति (Cell wall) पौधों में उपस्थित होती है जबकि जंतुओं में अनुपस्थित होती है I
  78. क्षारीय मृदा में हेलोफाइट्स वर्ग के पौधे अच्छी वृद्धि करते है l
  79. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में बेन्जोइक अम्ल का उपयोग किया जाता है l
  80. गलन, वाष्पन, संघनन, हिमायन, आसवन, ऊर्ध्वपातन आदि भौतिक परिवर्तन हैं I
  81. गुरुत्वाकर्षण बल का उल्लेख न्यूटन ने अपनी ‘प्रिंसिपिया’ (principia) नामक पुस्तक में किया है I
  82. गैसेहॉल में 90 % सीसा रहित पेट्रोल तथा 10 % एल्कोहल का मिश्रण होता है l
  83. गॉल्जीकाय (Golgi body) का मुख्य कार्य कोशिका (cell) द्वारा संश्लेषित प्रोटीन,वसा आदि की पैकेजिंग करना है I
  84. गॉल्जीकाय को कोशिका के अणुओं के traffic controller भी कहा जाता है I
  85. ग्रेफाइट एक स्नेह (लुब्रिकेंट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है l
  86. ग्रेफाइट तत्व का अणु सह-संयोजक बंध होने के बावजूद विद्युत का सुचालक है I
  87. घरों में सिरका स्टार्च के किण्वन से बनता है l
  88. घी की प्रकृति अम्लीय होती है जिसका pH  मान लगभग 5 होता है l
  89. चपटे कृमि , सिलेट्रेटा, पोरिफेरा एवं प्रोटोजोआ वर्ग के जंतुओं में देहगुहा नहीं पाई जाती है l
  90. चमगादड़ उड़ने वाला स्तनपायी है l
  91. चाय में टेनिक अम्ल पाया जाता है l
  92. चीटियों में फार्मिक अम्ल पाया जाता है l
  93. जंतु जिनमें परस्पर जनन होता है , जाती स्तर पर सब समान होता हैं l
  94. जठर रस में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है l
  95. जब आंख में धूल जाती है तो उसका नेत्र – श्लेष्मता (Conjunctiva ) अंग सूज जाता है और लाल हो जाता है l
  96. जब ध्वनि तरंगे चलती हैं तो ये अपने साथ द्रव्यमान को साथ ले जाती है l
  97. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है l
  98. जब हमें ध्वनि सुनाई पड़ती है तो हम इसके स्रोत्र का अनुमान ध्वनि की तीव्रता से अनुमान लगा सकते है l
  99. जर्मन सिल्वर में चांदी की मात्रा नहीं होती है l
  100. जल का अधिकतम घनत्व 277 केल्विन होता है l
  101. जल का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक7X10-5प्रति केल्विन होता है l
  102. जल का वाष्प में परिवर्तन भौतिक परिवर्तन है I
  103. जल की कठोरता सोडियम कार्बोनेट एवं कैल्शियम हाइड्रोक्साइड द्वारा दूर की जाती है l
  104. जल में कार्बन डाईऑक्साइड (CO2 ) प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर अम्लीय प्रकृति का होता है l
  105. जल में वायु का बुलबुला अवतल लेंस की भांति व्यवहार करता है l
  106. जल मैं विद्युत् प्रवाहित करने पर हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन प्राप्त होना रासायनिक परिवर्तन है l
  107. जिंक धातु एसिड एवं एल्कली के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकलती है l
  108. जिन ध्वनि तरंगों की आवृति 20 (Hz ) से कम होती है उन्हें अपश्रव्य तरंगें कहते हैं l
  109. जिम्नोस्पर्म वर्ग के पौधे नग्नबीजी होते हैं ,अर्थात इनके बीज फलों के अंदर नई होते I
  110. जीवाणु (Bacteria) तथा नील हरित शैवालों (Blue green algae) की कोशिकाएं प्रोकैरियोटिक कोशिकाएं होती है I
  111. जीवाणु तथा नीलरहित शैवाल मोनेरा जगत के संबंधित है I
  112. जीवाणुभोजी ,जीवाणु को संक्रमित करने वाला विषाणु हैं I
  113. जीवाश्मों, मृत पेड पौधे की आयु निर्धारण (कार्बन डेटिंग ) के लिए कार्बन के रेडियोसक्रिय` समस्थानिक का उपयोग किया जाता है I
  114. जीवों में नाइट्रोजन प्रोटीन के रूप में पाया जाता है l
  115. झींगा मछली , क्रेफिश तथा सिल्वर फिश आर्थोपोडा संघ के जीव हैं l
  116. टेरिडोफाइटा वर्ग के पौधे का शरीर जड़, तना तथा पती में विभाजित होता हैं I
  117. ठोस (solid ) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को सुखी बर्फ ( Dry Ice ) कहते हैंl
  118. ठोस अन्तरांगों जैसे- जिह्वा, किडनी, यकृत, तिल्ली आदि पर इपीथिलियम ऊतक का रक्षात्मक आवरण होता है I
  119. ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला अधातु ग्रेफाइट है l
  120. डब्ल्यू० एम्० स्टैनले को वाइरस के क्रिस्टल के रूप में सबसे पहले पृथक करने का श्रेय प्राप्त है l
  121. डी ब्लॉक के कुछ तत्व ऑफबाऊ के नियम का पालन नहीं करते हैं l
  122. डी.एन.ए. पॉलिमरेज़ एंजाइम न्यूक्लिओटाइड्स से DNA संश्लेषण में काम आता है I
  123. तंतु प्रकाशिकी पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है l
  124. तंत्रिका तंतु संयोजी ऊतक के घटक नहीं होते है I
  125. तड़ित चालक बनाने में प्रायः तांबा धातु का प्रयोग करते हैं l
  126. तत्वों का एक्टिनाइट समूह रेडियो सक्रिय समूह कहलाता है l
  127. तांबा एक ऐसा धातु है जो पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता l
  128. ताप बढ़ने पर आपेक्षित आद्रता (R .H ) बढ़ जाती है l
  129. त्वचा को ”Jack of All Trades” भी कहते है I
  130. त्वचा पर चोट लगने के बाद इसका पुनरुदभवन धनाकार उपकला के द्वारा होता है I
  131. थर्मोकपल (ताप युग्म ) तापमापी सिबेक प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है l
  132. थर्मोस्टैट का प्रयोजन तापमान को स्थिर रखना होता है l
  133. थायोकाल रबर एक प्रकार की संश्लिष्ट रबर है l
  134. थैलोफाइटा को ” पादप वर्ग का उभयचर ” भी कहा जाता है ल
  135. थैलोफाइटा वर्ग के पौधे मुख्यतः जलीय पादप होते हैं I
  136. दलहन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होता है l
  137. दादी बनाने हेतु अवतल दर्पण का प्रयोग किया जाता है l
  138. दूध में लैक्टिक अम्ल पाया जाता है l
  139. दूध से दही का बनना रासायनिक परिवर्तन है I
  140. दो समतल दर्पणों के बीच स्थित वास्तु से अनंत प्रतिबिंब बनते हैं l
  141. दो स्वतंत्र प्रकाश स्रोतों से निकली प्रकाश तरंगों में व्यतिकरण की घटना नहीं पाई जाती है l
  142. द्रव्यमान संरक्षण का नियम सर्वप्रथम लोमोनोसॉफ ने प्रतिपादित किया I
  143. द्विनाम पद्धति का जन्मदाता कैरोलस लीनियस है l
  144. धातुओं में विद्युत् चालक की क्रिया मुक्त एलेक्ट्रॉनों के कारण होती है l
  145. धात्विक ठोसों परमाणुओं के मध्य धात्विक बंध पाया जाता है I
  146. ध्वनि अनुदैध्र्य तरंगों के रूप में यात्रा करती है l
  147. ध्वनि की गुणता (Quality ) के कारण हम अपने मित्रों की आवाज सुनकर पहचान लेते हैं l
  148. ध्वनि तरंगों का विवर्तन , ध्वनि का अवरोध के किनारे से मुड़कर आगे बढ़ना होता है l
  149. ध्वनि तरंगों के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करने पर आवृति में कोई परिवर्तन नहीं होता है l
  150. ध्वनि तरंगों में ध्रृवण की घटना नहीं होती है l

Leave a Comment