रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न I Important 500 Questions Of Chemistry

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न I Important 500 Questions Of Chemistry

“रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न” के बारे में यह बात हर छात्र के लिए सर्वश्रेष्ठ है जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए, यह प्रश्नसंच छात्रों को रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण अवधारणाओं, सिद्धांतों, और तत्वों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

इसके माध्यम से छात्र सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रसायन विज्ञान के मूल सिद्धांतों को समझते हैं और उन पर प्रभावी ढंग से उत्तर देते हैं। इसलिए, यह प्रश्नसंच रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण विषयों को समझने और उन पर प्रभावी रूप से प्रश्नों का समाधान करने में मदद करता है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

Important 500 Questions Of Chemistry

 

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न I Important 500 Questions Of Chemistry

 

  • परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैंप्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन
  • वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज कीजॉन डाल्‍टन
  • एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है– (-1.6 x 10-19C)
  • परमाणु विद्युतत: होते हैंउदासीन रूप से
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थीथॉमसन
  • प्रोटॉन की खोज किसने कीगोल्‍डस्‍टीन
  • एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ट मूल कण के साथ जुड़ा हैबोस
  • न्‍यूट्रॉन की खोज की थीचैडविक ने
  • किसी परमाणु का रासायनिक व्‍यवहार निर्भर करता है, उसकेन्‍यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या पर
  • किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्‍ट्रॉन की कुल ऊर्जासदा धनात्‍मक होती है
  • परमाणु भार का अन्‍तरर्राष्‍ट्रीय मानक है– C-12
  • एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा8 महीने
  • पृथ्‍वी की आयु का आकलन किया जाता हैयूरेनियम डेटिंग से
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता हैजीवाश्‍म की आयु
  • परमाणु बम का आविष्‍कार किसने किया थाऑटो हान
  • परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्‍त पर काम करता हैविखण्‍डन
  • किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता हैविखण्‍डन अभिक्रिया
  • सूर्य से ऊर्जा उत्‍सर्जित होती हैनाभिकीय संलयन से
  • कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता हैभारी जल
  • विखण्‍डन की प्रक्रिया उत्‍तरदायी होती हैपरमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता हैगामा किरणें
  • हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता हैअनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
  • एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है किपदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
  • एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारत में बड़े भण्‍डार पाए जाते हैंथोरियम
  • कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में ईंधन हैसमृद्ध यूरेनियम
  • कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्‍त होता हैजीवाश्‍म
  • किसी तत्‍व के समस्‍थानिकों के बीच अन्‍तर किनकी भिन्‍न (अलग) संख्‍या की उपस्थिति के कारण होता हैन्‍यूट्रॉन
  • किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमेंप्रोट्रॉनों की संख्‍या वही होती हैपरन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न होती है
  • हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को कहते हैंट्राइटियम
  • हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं3
  • सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैंपोलोनियम
  • पोलोनियम के समस्‍थानिकों की संख्‍या है27
  • आइसोटोन (Isotones) होते हैंसमान संख्‍या में न्‍यूट्रॉन
  • वे आयान जिनमें इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या समान होती है, कहलाते हैंसमइलेक्‍ट्रॉनिक
  • किसके उत्‍सर्जन से समभारिक उत्‍पन्‍न होते हैंबीटा किरण
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता हैगामा किरणें
  • रक्‍त कैंसर (ल्‍यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा हैकोबाल्‍ट-60
  • अम्‍ल वह पदार्थ है जोप्रोट्रॉन देता है
  • सिगरेट के धुएँ का मुख्‍य प्रदूषक क्‍या हैकार्बन मोनोऑक्‍साइड और बैंजीन
  • पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैनाइट्रेट्स
  • यदि पृथ्‍वी पर पायी जाने वाली वनस्‍पतियाँ समाप्‍त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगीऑक्‍सीजन
  • अम्‍ल एवं भस्‍म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता हैलिटमस पत्र
  • जल में घुलनशील भस्‍म (Base) को क्‍या कहते हैंक्षार
  • पी.एच.(pHमान का निर्धारण किसने कियासॉरेन्‍सन
  • सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है– Hआयन
  • गोबर गैस में मुख्‍यत: होता हैमीथेन
  • एल.पी.जी. (P.G.) में कौन-सी गैस मुख्‍य रूप से होती हैब्‍यूटेन
  • G. का पूरा नाम क्‍या हैलिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
  • G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्‍यों कहा जाता हैइसमें कार्बन मोनोऑक्‍साइड बहुत ही कम है
  • कौन-सा ईंधन न्‍यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्‍पन्‍न करता हैहाइड्रोजन
  • रॉकेट को चलाने में प्रयुक्‍त ईंधन कहलाते हैंप्रणोदक
  • कोयले की विभिन्‍न किस्‍मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती हैएन्‍थ्रासाइट
  • भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता हैलिग्‍नाइट
  • पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता हैझाग वाला
  • अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्‍त होती है– CO2
  • प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा हैहाइड्रोजन
  • प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है– CO+N2
  • किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता हैद्रव हाइड्रोजनद्रव ऑक्‍सीजन
  • उत्‍प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने कीबर्जीलियम
  • उत्‍प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता हैक्रिया निरोधक
  • जैविक उत्‍प्रेरक (Bio-Catalyst) हैएन्‍जाइम
  • तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्‍त उत्‍प्रेरक हैं– Ni
  • सीस कक्ष प्रक्रम में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैनाइट्रोजन के ऑक्‍साइड
  • कौन-सा एन्‍जाइम ग्‍लूकोस को ऐल्‍कोहॉल में परिवर्तित करता हैजाइमेस
  • सबसे भारी धातु हैओस्मियम
  • सबसे हल्‍की धातु हैलीथियम
  • सबसे हल्‍का तत्‍व हैहाइड्रोजन
  • पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व हैऑक्‍सीजन
  • मानव निर्मित तत्‍व कौन-सा हैकैलीफोर्नियम
  • आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्‍प बहुतायत से प्रयुक्‍त हो रहे हैं। इन लैम्‍पों में किसका उपयोग करते हैंसोडियम
  • कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है– NaOH
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है– NaHCO3
  • साधारण नमक हैसोडियम क्‍लोराइड
  • सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान हैसोडियम क्‍लोराइड
  • खाने का नमक किससे बनता हैमजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम हैसोडियम बाइकार्बोनेट
  • फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन हैसोडियम थायोसल्‍फेट
  • ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन हैमैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का
  • रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्‍य कच्‍चा माल प्रयोग किया जाता हैसेलुलोज
  • फलों के मीठे स्‍वाद का कारण हैफ्रक्‍टोस
  • कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक हैकार्बनऑक्‍सीजन और हाइड्रोजन
  • सूखने वाले तेलों मे काफी बड़ी मात्रा में होती हैअसंतृप्‍त वसा अम्‍लों की
  • मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्‍या कथन सही हैनहीं
  • एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता हैहॉफमेन
  • ग्‍लाइकोजिन, स्‍टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैंग्‍लूकोज
  • पर्णहरित का धातु संघटक हैमैग्‍नीशियम काँच हैएक प्रत्‍यास्‍थ ठोस
  • स्‍टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती हैक्रोमियम की मात्रा
  • कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ हैइस्‍पात
  • गैल्‍वेनीकृत लोहे पर लेप रहता हैजिंक का
  • अयस्‍क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं हैअनीलन
  • किस पदार्थ के लगाने से कटे स्‍थान से रक्‍त का बहना रूक जाता हैफेरिक क्‍लोराइड
  • सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग कियाताँबा
  • पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्‍द्रण mg/L में है2.0
  • वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु हैताँबा
  • विद्युत का सबसे अच्‍छा चालक हैकॉपर
  • सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती हैताँबा
  • नीला थोथा हैकॉपर सल्‍फेट
  • खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्‍यत: हैमीथेन
  • खदानों में अधिकांश विस्‍फोट होते हैहवा के साथ मीथेन के मिश्रणसे
  • रसोई गैस किसका मिश्रण हैब्‍यूटेन एवे प्रोपेन
  • प्रथम विश्‍व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया थामस्‍टर्ड गैस
  • भारी वाहनों में डीजल का उपयेाग किसलिए किया जाता हैउच्‍च क्षमता और आर्थिक बचत
  • इण्‍डेन गैस एक मिश्रण हैब्‍यूटेन और प्रोपेन का
  • व्‍यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता हैपैट्रोलियम
  • पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्‍पाद हैपेट्रोलियम परिशोधन का
  • पेट्रोल का मुख्‍य संघटक क्‍या हैऑक्‍टेन
  • गैसोहोल जो मोटर गाडि़यों में ईंधन के रूप में प्रयुक्‍त होता है, मिश्रण हैपेट्रोल व ऐल्‍कोहॉल का
  • पेट्रोलियम से प्राप्‍त होने वाला मोम (wax) हैपैराफिन मोम
  • एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता हैप्राकृत तत्‍व
  • वायु क्‍या हैमिश्रण
  • अमोनिया हैरासायनिक यौगिक
  • हीरा (Diamond) हैतत्‍व
  • जल एक यौगिक है, क्‍योंकिइसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता हैमिश्रण
  • ऐसे तत्‍व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैउपधातु
  • विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) हैयौगिक
  • बारूद होता हैमिश्रण
  • धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्‍त होती हैऐसीटिलीन
  • प्रशीतक फ्रीऑन (Feron) हैडाइफ्लुओरो डाइक्‍लोरो मीथेन

Leave a Comment