रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-2 I Important 500 Questions Of Chemistry part-2

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-2 I Important 500 Questions Of Chemistry part-2

Important 500 Questions Of Chemistry part-2

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-2 I Important 500 Questions Of Chemistry part-2

 

  • गैसोलिन के नमूने की गुणवत्‍ता का पता कैसे लगता हैइसकी ऑक्‍टेन संख्‍या
  • विमानन गैसोलिन में ग्‍लाइकॉल मिलाया जाता है, क्‍योंकि यहपेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
  • कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैइथाइल ऐल्‍कोहॉल
  • सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्‍यत: कौन-सी गैस होती हैमीथेन
  • गोबर गैस में मुख्‍य अवयव हैमीथेन
  • प्राकृतिक गैस का मुख्‍य अवयव हैमीथेन
  • बायो गैस (Bio Gas) का मुख्‍य घटक हैमीथेन
  • दलदली भूमि (Marshy Land ) से कौन-सी गैस निकलती हैमीथेन
  • गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित कियाग्राहम
  • वायु से हल्‍की गैस हैअमोनिया
  • किसी गैस का अणुभार उसके वाष्‍प घनत्‍व का कितना होता हैदोगुना
  • ताप एवं दबाव की समान अवस्‍थाओं में विभिन्‍न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्‍या समान होती हैअणु की
  • गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता हैएक मोल गैस को
  • भिन्‍न-भिन्‍न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्‍या कहलाती हैआइसोथर्मल्‍स
  • आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती हैमोल की संख्‍या पर
  • 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्धसोने का प्रतिशत कितना होता है– 75%
  • मिनिमाता रोग किस कारण होता हैपारा
  • क्विक सिल्‍वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता हैमरकरी
  • कौन सामान्‍य ताप पर द्रव हैपारा
  • किसी अमलगम का एक घटक सदा होता हैमरकरी
  • सामान्‍य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्‍ब) में कौन-सी गैस भरी रहती हैऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
  • सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है– HgS
  • सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम हैमरक्‍यूरिक सल्‍फाइड
  • बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता हैसीसा
  • संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता हैसीसा
  • रेड लेड (Red Lead) है– Pb3O4
  • कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध हैइटाई-इटाई
  • सभी गैसें शून्‍य आयतन प्राप्‍त करती हैं जब तापक्रम है -273C
  • परम ताप का मान होता है– -2730C
  • अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्‍य हैकैल्सियम फॉस्‍फेट
  • प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है– 2CaSO H2O
  • डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्रहै– CaCO3.MgCO3
  • वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्‍यत: हैकार्बन मोनोऑक्‍साइड
  • कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती हैकार्बन मोनोऑक्‍साइड
  • कौन-सी गैस प्रकाश संश्‍लेषण क्रिया के लिए आवश्‍यक है –कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती हैकार्बन डाइऑक्‍साइड
  • रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्‍योंकि तब इससेकार्बन डाइऑक्‍साइड का मोचन होता है।
  • आग बुझाने में काम आने वाली गैस है– CO2
  • किसकी उ‍पस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता हैकार्बन डाइऑक्‍साइड
  • सूखी बर्फ क्‍या हैठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • गेहूं के आटे में यीस्‍ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्‍पंजी तथा कोमल हो जाती है क्‍योंकिउत्‍पन्‍नCO2 रोटी को स्‍पंजी बना देती है।
  • कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्‍यादा असर डालती हैकार्बन डाइऑक्‍साइडC
  • प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम हैकैलिसयम सल्‍फेट हेमीहाइड्रेट
  • डॉक्‍टरों द्वारा एनस्‍थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्‍य गैस (Laughing gas) हैनाइट्रस ऑक्‍साइड
  • अम्‍लीय वर्षा (Acid rain) का कारण है NO+ SO2
  • किस कारण से स्‍टोन कैंसर होता हैअम्‍ल वर्षा
  • गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैऑक्‍सीजन तथा हीलियम
  • दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्‍थान पर क्‍या दी जाती है– He + O2
  • अस्‍पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्‍त ऑक्‍सीजन किन गैसों का मिश्रण होता हैऑक्‍सीजन एवं हीलियम
  • मानव अस्थि का मुख्‍य तत्‍व है– P
  • पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्‍योंकि यह भरपूर होता हैफॉस्‍फोरस से
  • पृथ्‍वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती हैपराबैंगनी किरणों से
  • रबड़ को वल्‍कनीकृत करने के लिए प्रयुक्‍त तत्‍व हैसल्‍फर
  • चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्‍डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है– H2S
  • कौन-सी गैस वायुमण्‍डल में अम्‍लीय वर्षा की उत्‍पत्ति के लिए उत्‍तरदायी है– SO2
  • वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं– SO2
  • एक शुष्‍क सेल में किसका इलेक्‍ट्रोलाइट्स की तरह इस्‍तेमाल होता हैमैग्‍नीशियम क्‍लोराइड एवं जिंक क्‍लोराइड
  • रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कहलाता हैसल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है– HSO4
  • एक कार बैटरी में प्रयुक्‍त विद्युत अपघट्य होता हैसल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • बैटरीयों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता हैसल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • तनु गन्‍धकाम्‍ल की जस्‍ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्‍वरूप उत्‍पन्‍न होती हैहाइड्रोजन
  • शर्करा और सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप से प्राप्‍त होता हैकार्बन
  • ‘क्‍लोरीन’ (Chorination) हैसंदूषित जल में क्‍लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
  • हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया हैफ्लोरीन
  • दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्‍त होता हैलाल फॉस्‍फोरस
  • हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता हैकैल्सियम फॉस्‍फेट
  • सिरका (Vinegar) होता हैजल में ऐसीटिक अम्‍ल का5% विलयन
  • यदि दूध को काफी समय तक बिना ढँके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है। यह किसके कारण होता हैलैक्टिक अम्‍ल
  • मांसपेशियों में किस द्रव्‍य के एकत्रित होने से थकावट आती हैलैक्टिक अम्‍ल
  • नींबू खट्टा किस कारण होता हैसाइट्रिक अम्‍ल
  • मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय:बनी होती हैकैल्सियम ऑक्‍जैलेट की
  • युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है PH3
  • अग्निशमन वस्‍त्र किससे बनाये जाते हैंएस्‍बेस्‍टॉस
  • टिंचर आयोडीन हैआयोडीन का ऐल्‍कोहलिक विलयन
  • विकृतिकृत ऐल्‍कोहॉलपीने के लिए ठीक नहीं क्‍योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं।
  • ऐल्‍कोहलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्‍पाद क्‍या हैइथाइल ऐल्‍कोहॉल
  • C2H5OHकिसका रासायनिक सूत्र हैइथाइल ऐल्‍कोहॉल
  • मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता हैयूढ ऐल्‍कोहॉल
  • शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्‍वरूप होता हैकिण्‍वन
  • शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्‍स के रेडिएटर्स में एण्‍टीफ्रिज मिश्रण का इस्‍तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्‍या-क्‍या होता हैपानी और इथिलीन ग्‍लाइकॉल
  • ऐलडॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता हैएक ऐल्डिहाइड व एक ईस्‍टर
  • पौधों की कोशिकाओं में ऑक्‍जैलिक अम्‍ल किस रूप में होता हैकैल्सियम ऑक्‍जैलेट
  • आयोडोफार्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता हैपूतिरोधी
  • मोती (Pearl) मुख्‍य रूप से बना होता हैकैल्सियम कार्बोनेट
  • माणिक्‍य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैंऐल्‍युमिनियम ऑक्‍साइड
  • शुष्‍क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता हैअमोनियम क्‍लोराइड और जिंक क्‍लोराइड
  • समृद्ध यूरेनियम होता हैप्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मीU235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
  • सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम हैबेकिंग सोडा
  • मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है, जल, बालू औरजिप्‍सम का
  • यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता हैएमाइड
  • आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है– NO
  • प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्‍पन्‍न होती हैनाइट्रोजन ऑक्‍साइड
  • तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती हैनाइट्रोजन एवं ऑक्‍सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड बनते हैं।
  • एक सामान्‍य वायुमण्‍डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्‍पन्‍न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्‍सा होती है और इससे आश्‍चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्‍कार भी प्राप्‍त हुआ। यह कौन-सी गैस हैनाइट्रिक ऑक्‍साइड
  • नाभिकीय रिएक्‍टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता हैग्रेफाइट
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता हैजीवाश्‍मों की आयु का
  • कच्‍ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता हैएनीमल चारकोल
  • भूरा कोयला कहा जाता हैलिग्‍नाइट
  • मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता हैबिटुमिनस
  • सामान्‍य किस्‍म का कोयला हैबिटुमिनस
  • उच्‍च कोटि का कोयला हैएन्‍थ्रासाइट
  • पायराइट अयस्‍क को जलाने से मिलती हैसल्‍फर डाइऑक्‍साइड गैस
  • वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता हैआयोडीन
  • जीवन शक्ति के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने कियाबर्जीलियम
  • प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक हैसेलुलोज
  • कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता हैऊर्ध्‍वपातन
  • ठोस कपूर (Camphor) से वाष्‍प बनने की क्रिया को कहते हैउर्ध्‍वपातन
  • जल की स्‍थायी कठोरता का कारण हैकैल्सियम तथा मैग्‍नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
  • एक नाभिकी रिएएक्‍टर में भारी जल का क्‍या कार्य होता हैन्‍यूट्रॉन की गति को कम करना।
  • भारी जल (Heavy water) में अभिप्राय हैविवाहित जल(deuterated water)
  • भारी पानी वह होता हैजिसमें हाइड्रोजन का स्‍थान उसका समस्‍थानिक ले लेता है।
  • भारी जल एक प्रकार कामन्‍दक है।
  • कार्बन (Carbon) है एकअधातु
  • यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है46%

Leave a Comment