मानव मस्तिष्क से संबंधित प्रश्न | HUMAN BRAIN RELATED QUESTIONS |
मानव मस्तिष्क से संबंधित प्रश्न उत्तर
मनुष्य के शरीर में तंत्रिका तंत्र को कितने भागों में विभाजित किया गया है? उत्तर- तीन भागों में
(i) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र – मस्तिष्क और मेरुरज्जु
(ii) परिधीय तंत्रिका तंत्र – मेरु तंत्रिकाएं और कपाल तंत्रिकाएं
(iii) स्वायत्त तंत्रिका – परानुकंपी तंत्र और अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र
Medulla से मस्तिष्क ——– की हड्डी से जुडा होता है? रीड की हड्डी
अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) को कितने भागो में बाटा गया है? दो भागों में (सेरीब्रम और डाइएनसिफलॉन)
अग्रमस्तिष्क को कितने भागों में बाँटा गया है? दो भागों में (सेरिब्रम और डाएनासिफेलोन)
अधिकतम अनैच्छिक क्रियाओ को कोन नियंत्रित करता है? Medulla
अनुकम्पी तंत्रिका के कार्य लिखे? श्वसन दर को बढ़ाना, रक्त दाब को बढ़ाना और हृदय स्पंदन दर को बढ़ान
एक एक्सॉन के कोशिका द्रव्य को क्या कहते है? एक्सोप्लाज्म
एक न्यूरॉन के ‘साइनेप्टीक नोब’ में क्या पाया जाता हैं? न्यूरोट्रांसमीटर
एक वयस्क मनुष्य के मस्तिष्क में कुल न्यूरॉन की संख्या लगभग कितना होता हैं? 86 बिलियन
किस जंतु के पास तंत्रिका कोशिका तो है लेकिन मस्तिष्क नही हैं? हाईड्रा (hydra)
किसको तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक इकाई कहा जाता है? न्यूरोन
किसने अनैच्छिक क्रिया की खोज की थी? मार्शल हॉल ने (1837 में)
किसे मस्तिष्क का ‘प्रसारण केंद्र’ कहा जाता हैं? थेलमस
केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में सम्मिलित हैं? मस्तिष्क और मेरुरज्जु (Brain and Spinal Cord)
कोनसा अंग मानव मस्तिष्क के पीछे भाग का हिस्सा है और यह उल्टी सपना देखना इत्यादि का नियमन केंद्र होता है? पोंस
कौन देखने, सुनने, बोलने की प्रक्रिया, यादाश्त, कुशग्रता, भावनाओं और विचारों का स्थल हैं? मस्तिष्क (Brain)
कौन मस्तिष्क को घेरने वाले कपाल का हिस्सा है? क्रेनियम
कौनसी तंत्रिकोशिका मांसपेशी की गतिविधि के लिए जिम्मेदार हैं? प्रेरक तंत्रिकोशिका (Motor Neuron)
डाइएनसिफलॉन को कितने भागो में बाटा गया है? दो भागों में (थैलमस और हाइपोथैलमस)
तंत्रिका आवेगों का एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन तक संचरण किसके द्वारा होता हैं? साइनेप्स
तंत्रिका कोशिका के मुख्य भाग कोन-कोन से हैं? साइटॉन, डेन्ड्रॉन, एक्सॉन
तंत्रिका कोशिकाएं माध्यम से सूचना का संचालन करती हैं? इलेक्ट्रिक इम्पल्स
तंत्रिका तंत्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई क्या हैं? न्यूरॉन
तंत्रिका तंत्र संबधी अध्ययन को क्या कहा जाता हैं? न्यूरोलॉजी (Neurology)
दो न्यूरॉन के बीच के जंक्शन को क्या कहते हैं? साइनेप्स
ध्वनि की संवेदना मानव मस्तिष्क में लगभग कितनी देर तक रहती है? 0.1 सेकंड
पश्च मस्तिष्क (Hind Brain) को कितने भागो में बाटा गया है? तीन भागो में (सेरिबेलम, मेड्युला ओब्लान्गेटा और पोंस)
प्राणियों का तंत्रिका तंत्र अति विशिष्ट प्रकार की कोशिकाओ से बनता है, जिसे कहते हैं? नेफ्रॉन (Nephrons)
प्राणी जिसमे तंत्रिका कोशिका नही पाया जाता हैं? स्पोज (Sponge)
बुद्धि, चिंतन, स्मृति, इच्छा शक्ति, एच्छिक गतियों आदि का केंद्र किसे कहते हैं? प्रमस्तिष्क
मनुष्य में कितनी जोड़ी मेरु तंत्रिकाएं पाई जाती है? 31 जोड़ी
मनुष्य में कुल कितनी जोड़ी कपालीय तंत्रिकाए होती हैं? 12 जोड़ी
मनुष्य में तंत्रिका तंत्र को कितने भागो में बाटा गया है? दो भागो में केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System – CNS) और हार्मोनल तंत्रिका तंत्र (Hormonal Neural System – HNS)
मनुष्य शरीर को संतुलन बनाए रखने के लिये मस्तिष्क का कौनसा भाग कार्य करता है? सेरीबेलम
मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग होता है? प्रमस्तिष्क (यह मस्तिष्क का 2/3 भाग होता है)
मस्तिष्क की कौनसा भाग सुनने के लिए ज़िम्मेदार है? कनपटी भाग (Temporal Lobe)
मस्तिष्क के किस भाग से प्यास, भूख और नींद का ज्ञान होता है? हाईपोथेलमस
मस्तिष्क में जो खोखले स्थान होते हैं उन्हें ——— क्या कहते है? गुहाए
मानव मस्तिष्क का कौनसा भाग मुख्य रूप से चिंतन के लिए जिम्मेदार है? अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)
मानव मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग कोनसा होता है? सेरिबेलम
मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है? 1300 से 1500 ग्राम के बीच में
मानव मस्तिष्क का सबसे पीछे का त्रिभुजाकार भाग कोनसा होता है? मेड्युला ओब्लान्गेटा
मानव मस्तिष्क की झिल्ली है? Durameter – सबसे बाहर वाली झिल्ली, Arachnoid – मध्य वाली झिल्ली और Piameter – सबसे अन्दर वाली झिल्ली
मानव मस्तिष्क के कार्य को जानने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? EEG (Electro Encephlo Graph)
मानव मस्तिष्क को कितने भागो में बाटा गया है? तीन भागो में (अग्र मस्तिष्क – Fore Brain, मध्य मस्तिष्क – Mid Brain और पश्च मस्तिष्क – Hind Brain)
मानव मस्तिष्क को कितने भागों में बांटा गया है? तीन भाग में (अग्रमस्तिष्क या प्रमस्तिष्क, मध्य मस्तिष्क औऱ पश्च मस्तिष्क)
मानव मस्तिष्क में कुल कितनी गुहाए होती है? 2
मानव शरीर के सभी अनैच्छिक क्रियाओं और उलटी जैसी क्रियाओं का संतुलन बनाए रखता है? मेड्युला ओब्लान्गेटा
मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है? पिट्यूटरी ग्रंथि
मानव शरीर में सूचनाओं को एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन तक ले जाने का कार्य करता है? एक्सॉन
मेरुरज्जु की लंबाई कितनी होती है? 42-45 सेंटीमीटर
शरीर का ताप नियंत्रक होता है? हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)
संवेदी तंत्रिका को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं? अभिवाही तंत्रिका (Afferent Nerve)
सबसे छोटी ग्रंथि (Small Gland) होती है? पिट्यूटरी (मास्टर ग्रंथि)
सेरीबेलम मस्तिष्क के किस भाग में स्थित होता है? मस्तिष्क के पश्च भाग में
सेरीब्रम को और किस नाम से जाना जाता हैं? प्रमस्तिष्क
हमारे मस्तिष्क और मेरुरज्जु के चारो और के सुरक्षात्मक परत को क्या कहते हैं? मेनिंजेज
हमारे शरीर मे सबसे बड़ी कोशिका पाई जाती है? तंत्रिका कोशिका
हाइड्रा पहला जीव है जिसमे ——– की शुरुवात हुई हैं? तंत्रिका तन्त्र