भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-5 I Important 500 Questions Of Physics part-5

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-5 I Important 500 Questions Of Physics part-5

 

Important 500 Questions Of Physics part-5

 

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-5 I Important 500 Questions Of Physics part-5

 

  • मनुष्‍य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका कारण क्‍या हैपसीने का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
  • किसी द्रव का उसके क्‍वथनांक से पूर्व उसके वाष्‍प में बदलने की प्रक्रिया को क्‍या कहते हैवाष्‍पीकरण
  • पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है100 डिग्री सेल्सियस से कम
  • सूर्य की सतह का ताप होता है– 6000K
  • जब पानी में नमक मिलाया जाता है, कौन-सा परिवर्तन होता हैक्‍वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्‍दु घटता है
  • गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्‍योंकिहमारा पसीना तेजी से वाष्‍पीकृत होता है
  • कमरे को ठण्‍डा किया जा सकता हैसम्‍पीडित गैस को छोड़ने से
  • कोई पिण्‍ड ऊष्‍मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह होकाला और खुरदरा
  • किस बिन्‍दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्‍टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है1600F
  • थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि इसमेंउच्‍च चालकता होती है
  • अशुद्धियों के कारण द्रव का क्‍वथनांक (P) बढ़ जाता है
  • एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य के शरीर का ताप होता है37 डिग्री सेल्सियस
  • प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकड़ता है, क्‍योंकिअधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
  • गर्म करने से विस्‍तारणपदार्थ का घनत्‍व घटा देता है
  • गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्‍योंकिये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्‍मा को परावर्तित कर देते हैं
  • खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकेलाइट का हैंडल होता है, क्‍योंकिलकड़ी और बैकेलाइट ऊष्‍मा के खराब संवाहक (चालक) होते हैं
  • यदि किसी स्‍थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रताघटती है।
  • सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है– 270C
  • थर्मोस्‍टेट वह यंत्र है जोकिसी निकाय का तापक्रम स्‍वनियंत्रित करता है।
  • ऊँची पहाडि़यों पर हिमपात क्‍यों होता हैऊँची पहाडि़यों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अत: जलवाष्‍प जमकर बर्फ बन जाती है।
  • पर्वतों पर आच्‍छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण हैयह सूर्य से प्राप्‍त अधिकांश ऊष्‍मा को परावर्तित कर देता है।
  • पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है क्‍योंकिवायुमण्‍डलीय दाब कम होता है।
  • तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्‍योंकिवाष्‍पीकरण की दर तेज होती है।
  • ठोस कपूर से कपूर वाष्‍प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैंऊर्ध्‍वपातन
  • 00C पर जल और बर्फ क्रिस्‍टल साम्‍यावस्‍था में होते हैं। जब इस प्रणालीपर दाब प्रयुक्‍त किया जाता है तबबर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है।
  • मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठण्‍डा रहता हैवाष्‍पीकरण
  • 00C पर एक गिलास का पानी बर्फ में नहीं बदलता। इसका क्‍या कारण हैगिलास के पानी को जमाने के लिए उसमें से कुछ मात्रा में ऊष्‍मा निकाल देनी आवश्‍यक है।
  • प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्‍योंकि वायुदाब में वृद्धिक्‍वथनांक को बढ़ा देती है।
  • एक थर्मामीटर जो 2000C मापने हेतु उपयुक्‍त हो, वह हैपूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
  • जब सीले बिस्‍कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्‍दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्‍योंकिफ्रिज के अन्‍दर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्‍त नमी अवशोषित हो जाती है।
  • शीत काल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें जमें अधिक गरम क्‍यों रख सकती हैदो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी के माध्‍यम के रूप में काम करती है।
  • वाष्‍प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्‍च हो सकता हैबॉयलर के अन्‍दर उच्‍च दाब होता है।
  • शीतकाल में हैंडपम्‍प का पानी गर्म होता है, क्‍योंकिपृथ्‍वी के भीतर तापमान वायुमण्‍डल के तापमान से अधिक होता है।
  • ऊष्‍मा का यूनिट हैजूल
  • ताप का SI मात्रक हैकेल्विन
  • जलप्रपात के अधस्‍तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण हैगिर रहे जल की गतिज ऊर्जा ऊष्‍मा में बदल जाती है।
  • जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्राअपने क्‍वथनांक पर द्रव से वाष्‍प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्‍मा को क्‍या कहते हैंवाष्‍पीकरण की गुप्‍त ऊष्‍मा
  • ब्‍लैक बॉडी किसके विकिरण को अवशोषित कर सकती हैकेवल उच्‍च तरंगदैर्ध्‍य
  • शीत ऋतु के दिनों में हम, मौसम किस प्रकार का होने पर, ज्‍यादा ठण्‍ड महसूस करते हैंसाफ मौसम
  • ध्‍वनि का तारत्‍व (Pitch) किस पर निर्भर करता हैआवृत्ति
  • श्रव्‍य परिसर में ध्‍वनि तरंगों की आवृत्ति क्‍या होती है– 20 Hz से20,000 Hz
  • पराध्‍वनिक विमान उड़ते हैंध्‍वनि की चाल से अधिक चाल से
  • चमगादड़ अंधेरे मे उड़ सकती है, क्‍योंकिवे अति तीव्र ध्‍वनि तरंग पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।
  • ध्‍वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्‍यक्ति सुन नहीं सकता– 95 Db
  • पराश्रव्‍य तरंगें मनुष्‍य द्वारानहीं सुनी जा सकती है।
  • पराश्रव्‍य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्‍पन्‍न किया थागाल्‍टन ने
  • शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैंप्रतिध्‍वनि का निर्धारण
  • नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण हैडॉप्‍लर प्रभाव का
  • 100 डेसीबल का शोर स्‍तर किसके संगत होगाकिसी मशीन की दुकान से आने वाला शोरगुल
  • किस तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण मे किया जाता हैअवरक्‍त तरंग
  • ध्‍वनि तरंगों की प्रकृति होती हैअनुदैर्ध्‍य
  • लगभग 200C के तापक्रम पर किस माध्‍यम में ध्‍वनि की गति अधिकतम रहेगीलोहा
  • रडार उपयोग में आता हैरेडियो तंरगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
  • कौन-सा उप‍करण चिकित्‍सकों द्वारा इस्‍तेमाल किया जाता हैस्‍टेथोस्‍कोप
  • चन्‍द्रा एक्‍स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्‍मान में रखा गयाएस. चन्‍द्रशेखर
  • साइक्‍लोट्रान किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता हैपरमाणु
  • पाइरोमीटर किसे मापने में प्रयोग में लाया जाता हैउच्‍च तापमान
  • कूलिज-नलिका का प्रयोग क्‍या उत्‍पन्‍न करने के लिए किया जाता हैएक्‍स किरणों
  • वायुयान का आविष्‍कार किसने किया थाओ. राइट एवं डब्‍ल्‍यू. राइट
  • कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्‍तु उसके तल में जल द्रव अवस्‍था में बना रहता है। यह किस कारण से होता हैजल की सघनता 40पर अधिकतम होती है
  • जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्‍मा पाकर द्रव में परिणित होता है, कहलाता हैगलनांक
  • जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्‍मा पा‍कर वाष्‍प में बदलता है, कहलाता हैक्‍वथनांक
  • जब बर्फ को 00C से 100C तक गर्म किया जाता है, तो जल का आयतनपहले कम होता है और उसके बाद बढ़ता है

 

  • ठण्‍ड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के ग़ुटके को प्रात: काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्‍यादा ठण्‍डा लगता है, क्‍योंकिलकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्‍मा का अच्‍छा चालक है
  • चुम्‍बकीय याम्‍योत्‍तर और भौगोलिक याम्‍योत्‍तर के बीच के कोण को कहते हैचुम्‍बकीय दिकपात्‍
  • एक स्‍वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्‍बक सदैव ठहरता हैउत्‍तर-दक्षिण दिशा में
  • डायनेमो (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धान्‍त्‍ हैविद्युत्-चुम्‍बकीय प्रभाव
  • यदि किसी चुम्‍बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता हैपरिणामी ध्रुव
  • पृथ्‍वी एक बहुत बड़ा चुम्‍बक है। इसका चुम्‍बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्‍तृत होता हैदक्षिण से उत्‍तर
  • पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थीएण्‍डरसन
  • हाइड्रोजन परमाणु के न्‍यूक्लियस में प्रोट्रॉन की संख्‍या हैएक
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थीथॉमसन
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या हैनाभिक में प्रोट्रॉन की संख्‍या
  • यदि एक चुम्‍बक को दो भागों में विभक्‍त कर दिया जाए तोदोनों भाग पृथक्-पृथक् चुम्‍बक बन जाते
  • सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता हैकिरीट (कोरोना)
  • पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है250 सेकण्‍ड
  • सूर्य ग्रहण तब होता है, जबसूर्य और पृथ्‍वी के बीच चन्‍द्रमा हो

 

 

Leave a Comment