भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3

Important 500 Questions Of Physics part-3

 

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3 I Important 500 Questions Of Physics part-3

 

  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍ कम्‍प्‍यूटर का आविष्‍कार किसने कियाडॉ. अलान एम. टूरिंग
  • एक अश्‍वशक्ति (HP) में होते हैं– 746 W
  • एक एंग्‍स्‍ट्राम में कितने मीटर होते हैं 10-10m
  • एक किलोग्राम राशि का वजन है– 8 न्‍यूटन
  • एक जूल में कितनी कैलोरी होती है 24
  • एक नैनो सेकेण्‍ड में होते हैं– 10-9s
  • एक नैनोमीटर (Nanometer) बराबर होता है– 10-7cm
  • एक प्रकाश वर्ष किसके सर्वाधिक समीप है1015m
  • एक प्रकाश वर्ष में कितनी दूरी होती है– 46 x 1012km
  • एक माइक्रॉन में कितने मीटर होते हैं10-6
  • एक माइक्रोन किसके बराबर होता है– 001mm
  • एक्‍स-किरणों की बेधन क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती हैकैथोड और एनोड के बीच विभवान्‍तर बढ़ाकर
  • कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं6
  • किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है 8
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण कौन तय करता हैइलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैंपरमाणु संख्‍या पर
  • कृष्‍ण छिद्र (Block Hole) सिद्धान्‍त को प्रतिपादित किया थाएस. चन्‍द्रशेखर ने
  • कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है2, 8, 8, 2
  • कौन-सा वैज्ञानिक अपने बेटों के साथ नोबेल पुरस्‍कार का सहविजेता थाविलियम हैनरी ब्रैग
  • छह फुट लम्‍बे व्‍यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्‍यक्‍त की जाएगीलगभग183 x 10नैनोमीटर
  • जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता हैविप‍रीत चक्र
  • डायनेमों में ऊर्जा परिवर्तन होता हैयांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
  • तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है159 लीटर
  • थर्मोस्‍टेट का प्रयोजन क्‍या हैतापमान को स्थिर रखना
  • नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की αकण
  • परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यास है2, 8, 8, 2
  • पहले तापायनिक बल्‍ब का आविष्‍कार किसने किया थाजे. ए. फ्लेमिंग ने
  • प्रकाश-विद्युत सेल बदलता हैप्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
  • मेसॉन के खोजकर्ता हैंयुकावा
  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता हैबैटरी
  • रासायनिक तत्‍व के अणु के सन्‍दर्भ में चुम्‍बकीय क्‍वाण्‍टम संख्‍या का सम्‍बन्‍ध हैचक्रण से
  • रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्‍टेशन को पुन: रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण को कहा जाता हैडिक्‍टाफोन
  • रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है– AC कोDC में बदलने के लिए
  • साइक्‍लोट्रॉन एक ऐसी युक्ति है, जोआवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करती है।
  • स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की– α
  • 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है– Mg
  • ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या हैपरमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  • किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज कीरदरफोर्ड
  • किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती हैनाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
  • किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता हैगामा किरण
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी18
  • किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन हैद्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  • किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी4
  • गामा किरणें क्‍या होती हैरेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
  • तत्‍व92U235में प्रोटॉनों की संख्‍या है 92
  • तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता हैइलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
  • नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तोअधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
  • नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता हैबोरॉन
  • न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍यासदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है10-10 m
  • परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है Z
  • बीटा (ß) किरणें हैऋण आवेशित कणों से
  • यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दरअपरिवर्तित रहती है
  • रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम कीहेनरी बेक्‍वेरल
  • रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते हैअल्‍फा कणबीटा कणगामा कण
  • सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी11, 12, 11
  • स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) मेंन्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
  • ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्‍या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार हैएवोगाद्रो की परिकल्‍पना
  • H2COकैसा लवण हैअम्‍लीय
  • H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता हैलाल लिटमस द्वारा
  • pH मूल्‍यांक दर्शाता हैकिसी घोल के अम्‍लीय या क्षारीय होने का मूल्‍यांक
  • अति मुलायम खनिज ‘टाल्‍क’ मुख्‍यत: हैमैग्‍नीशियम सिलिकेट
  • अमोनियम क्‍लोराइड का जलीय विलयन होता हैक्षारीय
  • अमोनिया उत्‍पादन की हैबर विधि में उत्‍प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता हैमोलिब्‍डेनम
  • कार्बन मोनोऑक्‍साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्‍या कहते हैप्रोड्यूशर गैस
  • किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है Na2CO3
  • किसी एक सामान्‍य व्‍यकित के रक्‍त काpH स्‍तर क्‍या होता है 7.35-7.45
  • कॉपर सल्‍फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्‍लीय होता है, क्‍योंकि लवण में होता हैहाइड्रोलाइसिस
  • क्‍लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैक्‍यूप्रिकक्‍लोराइड
  • जल में सामान्‍य लवण (Common Salt) के घोल में क्‍या होते हैंसोडियम के धनात्‍मक आयन एवं क्‍लोरीन के ऋणात्‍मक आयन
  • जो लवण अम्‍लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्‍त रहते हैं, कहलाते हैंसामान्‍य लवण
  • दूध का pH मान होता है6.6
  • परम शून्‍य ताप (Absolute Zero tempeuature) हैसैद्धान्तिक रूप से न्‍युनतम सम्‍भव तापमान
  • प्रति अम्‍ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता हैमैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड
  • भस्‍मों का स्‍वाद कैसा होता हैखारा
  • यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्‍योंकिऐलुमिनियम उत्‍पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
  • रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका है, बदलनासक्रियण ऊर्जा
  • लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता हैहाइग्रोस्‍कोपिक लवण
  • वे पदार्थ जो जलकर ऊष्‍मा प्रदान करते है, कहलाते हैंईंधन
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल बनाने की सम्‍पर्क विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैप्‍लेटिनम चूर्ण
  • सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली G गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर गैस को गंध्‍युक्‍त बनाया जाता हैमरकैप्‍टन
  • स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाबबढ़ जाता है

Leave a Comment