भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-1

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-1 हर छात्र के लिए सरकारी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्रश्नसंच में भौतिकी के महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्न हैं, जिनमें गति, ऊर्जा, ध्वनि, ऊर्जा का संरक्षण, द्रव्यमान, बल और दबाव जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

इन प्रश्नों को हल करके छात्र भौतिकी के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और नियमों को समझते हैं, जो सरकारी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करते हैं। इस प्रश्नसंच को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अभ्यास का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है, क्योंकि यह उन्हें परीक्षा के पैटर्न और विषय के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने में मदद करता है।

Important 500 Questions Of Physics part-1

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-1 I Important 500 Questions Of Physics part-1

 

  • ऐम्पियर क्‍या नापने की इकाई हैकरेन्‍ट
  • किसी चुम्‍बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती हैदोनों किनारों पर
  • किसी चुम्‍बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती हैमध्‍य में
  • स्‍थायी चुम्‍बक बनाये जाते हैंइस्‍पात के
  • लोहा का क्‍यूरी ताप होता है780 डिग्री सेल्सियस
  • चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक होता हैगौस
  • अस्‍थायी चुम्‍बक बनाये जाते हैंनर्म लोहे के
  • ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्‍त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्‍यक्ष अनुप्रयोग हैपास्‍कल के सिद्धान्‍त
  • साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता हैवह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केन्‍द्र आधार के अन्‍दर बना रहेवह उसे गिरने से बचाएगा
  • साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाबवायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है
  • 92U238में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है146
  • अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन कियाहाइजेनबर्ग
  • अल्फा (α) किरणें है He++आयन
  • अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने कीरदरफोर्ड
  • कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण हैकक्षा में त्‍वरण बाहरी गुरूत्‍वाकर्षण के कारण त्‍वरण के बराबर होता है।
  • किसने न्‍यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्‍तुएँ पृथ्‍वी की ओर गुरूत्‍वाकर्षण होती हैब्रह्मगुप्‍त
  • ‘क्‍यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम हैरेडियोएक्टिव धर्मिता
  • ”किसी भी स्थिर या गतिशील वस्‍तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह हैन्‍यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
  • एंगस्‍ट्राम क्‍या मापता हैतरंगदैर्ध्‍य
  • ऊर्जा संरक्षण का आशय है किऊर्जा का न तो सृजन होसकता है और न ही विनाश
  • ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता हैक्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।
  • उत्‍पलावकता से सम्‍बन्धित वैज्ञानिक हैआर्किमिडीज
  • आर्किमिडीज का नियम किससे समबन्धित हैप्‍लवन का नियम
  • SI पद्धति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या हैडायोप्‍टर
  • 20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य हैशून्‍य जूल
  • ”प्रत्‍येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह हैन्‍यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
  • एक अं‍तरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्‍योंकिचन्‍द्र तल पर गुरूत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है
  • एक ऊँची इमारत से एक गेंद 8 मी/सेकण्‍ड2के एकसमान त्‍वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्‍ड के बाद उसका वेग क्‍या होगा29.4 मी/से
  • एक कण का द्रव्‍यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी– P2/2 m
  • एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण हैतरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
  • एक झील में तैरने वाली इम्‍पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्‍थापित पानी का भार कितना हैनाव के उस भाग के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
  • एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्‍तर गति करता है ? यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता हैपृथ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
  • एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही होत्‍वरण के साथ नीचे
  • एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान 100 किग्रा है (गुरूत्‍वजनित ge= 10ms-1) अगर चन्‍द्रमा पर गुरूत्‍वजनित त्‍वरण ge/6 है तो चन्‍द्रमा में वस्‍तु का द्रव्‍यमान होगा100 किग्रा
  • एक व्‍यक्ति एक दीवार को धक्‍का देता है, पर उसे विस्‍थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता हैकोई भी कार्य नहीं
  • एक व्‍यक्ति पूर्णत: चि‍कने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्‍य में विराम स्थिति में है। न्‍यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता हैतीसरा गति नियम
  • किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू हो‍ता हैगति का पहला नियम
  • किसी पिण्‍ड का भारध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
  • किसी पिण्‍ड के उस गुणधर्म को क्‍या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता हैजड़त्‍व
  • किसी पिण्‍ड के द्रव्‍यमान तथा भार में अन्‍तर होता है, क्‍योंकिद्रव्‍यमान स्थिर रहता हैजबकि भार परिवर्तनीय होता है
  • किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता हैजब लिफ्ट त्‍वरित गति से ऊपर जा रही हो
  • किसी सरल लोलक की लम्‍बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल– 2% बढ़ जाएगा
  • कैण्‍डेला मात्रक हैज्‍योति तीव्रता
  • कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह हैअंदर की ओर झुकता है।
  • कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग के अनुपात की विमा क्‍या होगी– M0L1T0
  • कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्‍य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाशऊर्जा संरक्षण का नियम
  • कौन-सी ऊॅंचाई भूस्थिर उपग्रहों की है36,000 Km
  • क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता हैजल का बहाव
  • क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता हैअपकेन्‍द्रीय बल
  • खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैंकैलोरी
  • गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने कियान्‍यूटन
  • घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जास्थितिज ऊर्जा
  • जड़त्‍व का माप क्‍या हैद्रव्‍यमान
  • जब एक पत्‍थर को चाँद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तोइसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं
  • जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तोथोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
  • जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थितभार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
  • जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्‍ठ तनावघट जाता है
  • जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती हैस्थितिज ऊर्जा
  • जल के आयतन में क्‍या परिवर्तन होगा यदि तापमान 90Cसे गिराकर 30C कर दिया जाता हैआयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैलोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।
  • जल में तैरना न्‍यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्‍भव हैतृतीय नियम
  • डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैवातावरण में ध्‍वनि
  • तुल्‍यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्‍वी के गिर्दपश्चिम से पूर्व
  • तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता हैसमुद्री पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता है
  • त्‍वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा हैवेग में परिवर्तन/समय में परिवर्तन।
  • दलदल में फँसे व्‍यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकिक्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
  • दाब का मात्रक हैपास्‍कल

Leave a Comment