भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-6

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-6 छात्रों के आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक छात्रों को उन प्रश्नों के साथ अवगत कराती है जो उनके परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इससे छात्रों की परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें सफलता की दिशा में मदद मिलती है। इस पोस्ट को पढ़कर छात्र अपनी भौतिक विज्ञान की ज्ञान और समझ को मजबूत करने में सहायता मिलेगा ।

Important 500 Questions Of Physics part-6

 

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-6 I Important 500 Questions Of Physics part-6

 

  • कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगेउत्‍तल दर्पण
  • मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्‍ब बनता हैवास्‍तविक तथा उल्‍टा
  • किसी व्‍यक्ति का पूरा प्रतिबिम्‍ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्‍यूनतम ऊँचाई होती हैव्‍यक्ति की ऊँचाई की आधी
  • जब कोई वस्‍तु दो समान्‍तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्‍ब की संख्‍या होगीअनन्‍त
  • यदि किसी ऐनक के लैंस का पावर +2 डायोप्‍टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी50 सेमी
  • प्रकाश में सात रंग होते है। रंगों को अलग करने का क्‍या तरीका हैफिल्‍टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
  • लाल काँच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगाहरा
  • प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता हैतरंगदैर्ध्‍य द्वारा
  • सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं7
  • यदि वायुमण्‍डल न हो तो पृथ्‍वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगाकाला
  • फोटोग्राफी में मुख्‍य रंग कौन-से होते हैलालनीलाहरा
  • सबसे कम तरंगदैर्घ्‍य वाला प्रकाश होता हैबैंगनी
  • जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगासफेद
  • फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आँख की रेटिना की तरह कार्य करता हैफिल्‍म
  • कैमरे में किस प्रकार का लैंस उपयोग में लाया जाता हैउत्‍तल
  • मानव की आँख वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब किस भाग पर बनाती हैकॉर्निया
  • आइरिस का क्‍या काम होता हैआँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
  • दृष्टि पटल (Retina) पर बना प्रतिबिम्‍ब होता हैवस्‍तु से छोटा लेकिन उल्‍टा
  • तन्‍तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता हैप्रकाश तरंग
  • तारे टिमटिमाते हैंअपवर्तन के कारण
  • दूरबीन का आविष्‍कार किया थागैलीलियो ने
  • अवतल लैंस प्रयुक्‍त होता है, सुधार हेतुनिकट दृष्टि दोष
  • यदि एक व्‍यकित दो समतल दर्पण जो 600कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्‍ब दिखेंगे5
  • धूप के चश्‍में की क्षमता होती है 0 डायोप्‍टर
  • जिस सिद्धान्‍त पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है, वह हैपूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन
  • क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्‍द्रमा के दीर्घ वृत्‍ताकार दिखायी देने का कारण हैअपवर्तन
  • श्‍वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैंतन्‍तु को गर्म करके
  • प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्‍या तरीका हैएक प्रिज्‍म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
  • हमें वास्‍तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण हैप्रकाश का अपवर्तन
  • यदि साबुन के दो भिन्‍न-भिन्‍न व्‍यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्‍पर्क में लाया जाए, तो क्‍या घटित होगाछोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
  • परावर्तित प्रकाश में ऊर्जाआपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है
  • प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्‍यूतम होती हैकाँच
  • किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसकेताप का
  • किसी अपारदर्शी वस्‍तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वहपरावर्तित करता है
  • पानी में लटकाकर बैठे हुए व्‍यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता हैअपवर्तन के कारण
  • जब एक काम्‍पेक्‍ट डिस्‍क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्‍द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्‍याख्‍या की जा सकती हैअपवर्तनविवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
  • चन्‍द्र ग्रहण घटित होता हैपूर्णिमा के दिन
  • सूर्य ग्रहण कब होता हैप्रतिपदा (अमावस्‍या)
  • उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है किउसका अति उच्‍च अपवर्तन सूचकांक होता है
  • एक स्थिर चुम्‍बक हमेशा दर्शाती हैउत्‍तर-उत्‍तर तथा दक्षिण-दक्षिण
  • फ्लक्‍स घनता और चुम्‍बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किस माध्‍यम में होता है, उसकीपारगम्‍यता
  • चुम्‍बकीय सुई किस तरफ संकेत करती हैउत्‍तर
  • ट्रान्‍सफॉर्मर का सिद्धान्‍त आधारित हैविद्युत-चुम्‍बकीय प्रेरण के सिद्धान्‍त पर
  • ट्रान्‍सफार्मर क्‍या है– AC वोल्‍टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्‍त होता है
  • विद्युत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गयाओरस्‍टेड द्वारा
  • ध्रुवों पर नमण कोण का मान कितना होता है900
  • मुक्‍त रूप से लटकी चुम्‍बकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है– 180का
  • मुक्‍त रूप से निलम्बित चुम्‍बकीय सुई किस दिशा में टिकती हैउत्‍तर-दक्षिण दिशा
  • चुम्‍बकीय कम्‍पास की सुई किस ओर इंगित करती हैचुम्‍बकीय उत्‍तर व चुम्‍बकीय दक्षिण
  • चुम्‍बक चुम्‍बकीय पदार्थों जैसे लोहा, निकिल, कोबाल्‍ट आदि को आकर्षित करते हैं। वे प्रतिकर्षित कर सकते हैंप्रतिचुम्‍बकीय पदार्थों को
  • विषुवत् रेखा पर नति कोण का मान होता है0 डिग्री
  • एकसमान चुम्‍बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिएएक-दूसरे के समांतर
  • कौन विद्युत अचुम्‍बकीय हैताँबा
  • निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति कोदूर की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
  • निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति के चश्‍मे में प्रयोग किया जाता हैअवतल लैंस
  • दूर दृष्टि दोष से पीडि़त व्‍यक्ति कोनिकट की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
  • प्राथमिक रंग हैवे रंग जो अन्‍य रंगों के मिश्रण से उत्‍पन्‍न नहीं किये जा सकते हैं।
  • प्राथमिक रंग कौन-कौन्‍ से हैंलाल, हरा व नीला
  • पेट अथवा शरीर के अन्‍य आन्‍तरिक अंगों के अन्‍वेषण के लिए प्रयुक्‍त तकनीक एण्‍डोस्‍कोपी (Endoscopy) आधारित हैपूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन परिघटना पर
  • पानी की टंकी को ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखायी देने का कारण हैअपवर्तन
  • चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता हैपूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के कारण
  • मरीचिका एक उदाहरण हैप्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन का
  • इन्‍द्रधनुष कितने रंग दिखाता है 7
  • हीरा चमकदार दिखायी देता हैसामूहिक आन्‍तरिक परावर्तन के
  • प्रकाश की किरण को पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता हैकाँच से जल
  • बाह्य अं‍तरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगाकाला
  • अबिन्‍दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लैंस का प्रयोग करना चाहिएसिलिंडरी लैंस
  • लैम्‍पर्ट नियम किससे सम्‍बन्धित हैप्रदीप्ति
  • आवर्द्धक लैंस वास्‍तव में क्‍या होता हैउत्‍तल लैंस
  • आइन्‍स्‍टीन के E=mc2समीकरण में ‘c’ द्योतक हैप्रकाश वेग का
  • सोडियम वाष्‍प लैम्‍प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्‍त होते हैं, क्‍योंकिये चमकदार रोशनी देते हैं
  • प्रिज्‍म (Prism) में प्रकाश के विभिन्‍न रंगों का विभाजन कहलाता हैप्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • वायुमण्‍डल में प्रकाश के विसरण का कारण हैधूलकण
  • चन्‍द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आाकाश दिखायी देगाकाला
  • एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी काँच के टुकड़े में अन्‍त: स्‍थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसकी तरह व्‍यवहार करता हैअपसारी लैंस
  • खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकिइसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
  • समुद्र नीला प्रतीत होता हैआकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • अस्‍त होते समय सूर्य लाल किस कारण दिखायी देता हैप्रकीर्णन
  • इन्‍द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता हैबैंगनी
  • तारे आकाश में वास्‍तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते है। इसकी व्‍याख्‍या किसके द्वारा की जा सकती हैंवायुमण्‍डलीय अपवर्तन
  • किस गाड़ी के अग्रदीप से प्रकाश का शक्तिशाली समान्‍तर पुंज पाने के लिए क्‍या उपयोग में लाना चाहिएअवतल दर्पण
  • दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैंअवतल लैंस
  • दूर दृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते हैउत्‍तल लैंस

Leave a Comment