पर्यावरण संबंधी पिछले वर्ष के प्रश्न और उत्तर I Previous Year Question And Answer Of Environment

पर्यावरण संबंधी पिछले वर्ष के प्रश्न और उत्तर I Previous Year Question And Answer Of Environment

पर्यावरण संबंधी पिछले वर्ष के प्रश्न और उत्तर I Previous Year Question And Answer Of Environment

Also Read – पर्यावरण अध्ययन I Study Of Environment

पर्यावरण पर महत्वपूर्ण प्रश्न

पर्यावरण संबंधी पिछले वर्ष के प्रश्न और उत्तर I Previous Year Question And Answer Of Environment

 

1′ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenhouse Gas Protocol) क्या है?

(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण समाधन है।
(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है।
(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD + पहलों में से एक है।

2. पर्यावरण व पारिस्थितिकी का जैविक घटक क्या है?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) वनस्पति ✔

3. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का भौतिक घटक क्या है?
(A) जंतु
(B) वनस्पति
(C) प्रवाहित जल
(D) पारिस्थितिकी

4. जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) जीवन विज्ञान
(B) जैव भूगोल
(C) भौतिकी
(D) पारिस्थितिकी

5. ‘इकोलॉजी‘ (पारिस्थितिकी) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) ओडम ने
(B) टॉन्सले ने
(C) टेलर ने
(D) डार्विन ने

6. वन के पारिस्थितिक तंत्र में कवक को किस समूह में सम्मिलित किया जाता है?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटनकर्ता

7. जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सहायतार्थ किसे बनाया गया है?
(A) ग्रीन क्लाइमेट फंड
(B) क्लाइमेट रिलीफ फंड
(C) ग्रीन बैंक
(D) वर्ल्ड ग्रीन फंड

8. वनों को नष्ट करने (Deforestation) का कुप्रभाव क्या पड़ता है?
(A) मृदा अपरदन पर
(B) खरपतवार नियंत्रण पर
(C) सूर्य के प्रकाश पर
(D) चरागाहों की वृद्धि पर

9. पहाड़ों पर काफी नमी व जल होता है। फिर भी यहां मरुद्भिद् क्यों होते हैं?
(A) पहाड़ों पर जल बर्फ में बदल जाता है।
(B) ढलानों के कारण पानी बह जाता है और पौधों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता।
(C) पहाड़ों की चट्टानें जल अवशोषित नहीं कर पातीं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

10. प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) खेत
(B) बांध
(C) झील
(D) पार्क

11.कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) प्रवाल भित्ति
(B) वेटलैंड
(C) खेत
(D) नदी

12. लवणीय जल पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) नदी
(B) प्रवाल भित्ति
(C) बांध
(D) तालाब

13. स्वच्छ जल पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) समुद्र तट
(B) खाड़ी
(C) एस्चुरी
(D) तालाब

14. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक व अजैविक घटकों को कौन जोड़ते हैं?
(A) उत्पादक
(B) कार्बनिक पदार्थ
(C) अकार्बनिक पदार्थ
(D) उपभोक्ता

15. मृदा अपरदन को किससे बचाया जा सकता है?
(A) पशुओं को अत्यधिक चरा कर
(B) वनस्पति के कटाव द्वारा
(C) वनरोपण द्वारा
(D) पक्षियों की जनसंख्या बढ़ाकर

16. एक पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की संख्या को कौन निश्चित करते हैं?
(A) जलवायु संबंधी कारक
(B) धरातलीय कारक
(C) जैविक कारक
(D) मृदा कारक

17. पारिस्थितिक तंत्र के पादपों व प्राणियों के पारस्परिक संबंधों का आधार क्या है?
(A) उत्पादक
(B) पोषण संबंध
(C) ऊर्जा प्रवाह
(D) अपघटक

18. प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में कौन बदलते हैं?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) अपघटक
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) हरे पादप

19. पारिस्थितिक तंत्र के स्वपोषी घटक कौन होते हैं?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) परभक्षी
(C) पादप
(D) मृतोपजीवी

20. हरे पौधों को पारिस्थितिकी में क्या कहते हैं?
(A) सम्प्रेषक
(B) उत्पादक
(C) उपभोक्ता
(D) परावर्तक

21. विश्व का सर्वाधिक प्रसिद्ध कीटनाशक कौनसा है?
(A) डी.डी.टी.
(B) बी.एच.सी.
(C) फ्लिट
(D) बेगौन

22. मरुस्थलीभवन (Desertification) किससे होता है?
(A) वनों को उखाड़ने Deforestation के कारण
(B) जल की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण
(C) वायु की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण
(D) बहुत उच्च तापमान एवं कम वर्षा के कारण

23. शाकाहारी प्राणी क्या कहलाते हैं?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

24. कुत्ता किस वर्ग में आता है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक

25. सर्वाहारी जंतु किस वर्ग में आते हैं?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

26. तृतीयक उपभोक्ता कौन होते है?
(A) हाथी
(B) गैंडा
(C) शतुरमुर्ग
(D) बाज

27. शेर किस वर्ग में सम्मिलित है?
(A) सर्वाहारी
(B) उत्पादक
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

28. गिद्ध किस वर्ग में आता है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) परजीवी
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

29. प्रकृति का सफाईकर्मी किसे कहां जाता है?
(A) केंचुआ
(B) गिद्ध
(C) शुतुरमुर्ग
(D) बाज

30. संमार्जक उपभोक्ता की श्रेणी में कौन सम्मिलित है?
(A) दीमक
(B) मेढ़क
(C) छिपकली
(D) सांप

31. अपघटक जीवों का उदाहरण कौन है?
(A) शैवाल
(B) प्लांकटन
(C) कवक
(D) मेढ़क

32. बैक्टीरिया किस श्रेणी में सम्मिलित हैं?
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता

33. जैवभार में कौन सम्मिलित है?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) समस्त जीव

34. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है?
(A) भू-ताप
(B) सूर्य
(C) ग्रीन हाउस गैसें
(D) चन्द्रमा

35. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का कौन होता है?
(A) रूपान्तरण
(B) निर्माण
(C) स्थिरीकरण
(D) विनाश

36. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का ह्रास किससे होता है?
(A) स्थिरीकरण से
(B) प्रदूषण से
(C) रूपांतरण से
(D) नवीनीकरण से

37. हरे पौधे सूर्य प्रकाश को किसमें बदलते हैं?
(A) यांत्रिक ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) भौतिक ऊर्जा में
(D) विद्युत् ऊर्जा में

38. पादपों से शाकाहारी जीवों में कितनी ऊर्जा पहुंचती है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 1%

39. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह सदैव कैसे होता है?
(A) चतुर्दिशात्मक
(B) एक दिशात्मक
(C) त्रिदिशात्मक
(D) द्विदिशात्मक

40. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर को प्रवाहित होती है?
(A) उच्च स्तर से निम्न स्तर को
(B) उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को
(C) निम्न स्तर से उच्च स्तर को
(D) समान स्तर को

41. पारिस्थितिक तंत्र में विभिन्न रासायनिक तत्वों का प्रवाह कैसे होता है?
(A) एक दिशात्मक
(B) लम्बवत
(C) चक्रीय
(D) क्षैतिज

42. ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत कौन-सा होता है?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) सौर विकिरण
(D) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादक केंद्रों की विद्युत्

43. अवसादी चक्र में किसका प्रवाह होता है?
(A) जल का
(B) खनिजों का
(C) वायु का
(D) ऊर्जा का

44. खाद्य श्रृंखला की प्रत्येक कड़ी क्या कहलाती है?
(A) उत्पादन स्तर
(B) खाद्य स्तर
(C) पोषण स्तर
(D) अवशोषण स्तर

45. हरे पादप भोजन श्रृंखला के किस स्थान पर होते हैं?
(A) प्रारंभ
(B) मध्य
(C) अंतिम
(D) सर्वत्र

46. जीवों के मध्य भोजन प्राप्त करने के निश्चित पोषण क्रम को क्या कहते हैं?
(A) खाद्य क्रम
(B) खाद्य शृंखला
(C) खाद्य जाल
(D) खाद्य वृक्ष

47. जीवों में ऊर्जा का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है?
(A) जल चक्र से
(B) अवसादी चक्र से
(C) खाद्य श्रृंखला से
(D) जंतु श्रृंखला से

48. एकाधिक खाद्य श्रृंखला के किसी स्तर पर मिलने से क्या बनता है?
(A) खाद्य चक्र
(B) खाद्य जाल
(C) खाद्य संगम
(D) खाद्य वृक्ष

49. खाद्य श्रृंखला के अंतिम सिरे पर कौन होते हैं?
(A) अपघटक
(B) उत्पादक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता

50. खाद्य श्रृंखला की सबसे कमजोर कड़ी कौन होती है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

51.’ओरणकिसे कहते हैं?
(A) पवित्र पादप को
(B) पवित्र जंतु को
(C) पवित्र पर्वत को
(D) पवित्र वन को

52.क्षारीय मिट्टी में उगने वाले पौधे क्या कहलाते हैं?
(A) जीरोफाइट
(B) मीजोफाइट
(C) हाइड्रोफाइट
(D) हैलोफाइट

53. विश्व जैव विविधता संरक्षण से कौन संबंधित है?
(A) नगोया प्रोटोकॉल
(B) टोक्यो प्रोटोकॉल
(C) जेनेवा प्रोटोकॉल
(D) सिंगापुर प्रोटोकॉल

54. जैव विविधिता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने कितने प्रतिशत भूमि का लक्ष्य रखा है?
(A) 7
(B) 17 
(C) 25
(D) 33

55. भारत की संकटग्रस्त पादप जाति में कौन सम्मिलित है?
(A) आम
(B) शीशम
(C) सागौन
(D) चंदन 

56. पश्चिमी घाट के सघन सदाबहार वनों को क्या कहते हैं?
(A) अरण्यक
(B) सोला 
(C) टेगा
(D) सेल्वा

57. भारत में वनस्पति एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता कहां पायी जाती है?
(A) पूर्वी घाट
(B) अरावली
(C) पश्चिमी हिमालय
(D) पश्चिमी घाट 

58. जल-प्रदूषण किससे उत्पन्न होता है?
(A) लवणों की वृद्धि द्वारा
(B) औद्योगिक निष्कर्षों द्वारा 
(C) जलीय जंतुओं के शरीर के नष्ट होने के द्वारा
(D) वर्षा द्वारा

59. ‘काजीरंगा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
(A) उत्तराखंड में
(B) असम में 
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) नगालैंड में

60. विश्व जलवायु परिवर्तन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कौन है?
(A) ग्रीन हाउस गैसों की वृद्धि 
(B) वर्षा की कमी
(C) परमाणु हथियार
(D) जनसंख्या वृद्धि

61. वायुमंडलीय प्रदूषक गैस कौन सी है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड 
(B) ऑक्सीजन
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन

62. ग्रीन हाउस गैसों में सर्वाधिक योगदान किस गैस का है?
(A) CFSs
(B) कार्बन डाइऑक्साइड 
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) मीथेन

63. कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन का प्रमुख स्रोत क्या है?
(A) जीवाश्म ईंधन दहन 
(B) प्राणियों का श्वसन
(C) ज्वालामुखी क्रिया
(D) दलदली भूमियां

64. ग्रीन हाउस गैसों में सबसे अल्पजीवी क्या है?
(A) CFSs
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मीथेन 
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

65. ग्रीन हाउस गैसों में सर्वाधिक जीवनकाल किसका होता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड 
(C) मीथेन
(D) CFSs

66. नाइट्रस ऑक्साइड गैस का सर्वाधिक उत्सर्जन किस उद्योग से होता है?
(A) नाइलोन 
(B) सीमेंट
(C) कपड़ा
(D) कागज

67. नाइट्रस ऑक्साइड गैस का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है?
(A) मरुस्थली मिट्टियां
(B) शीत कटिबंधीय मिट्टियां
(C) शीतोष्ण कटिबंधीय मिट्टियां
(D) उष्ण कटिबंधीय मिट्टियां 

68. मात्र रासायनिक क्रिया से किसका निर्माण होता है?
(A) मीथेन का
(B) CFSs का 
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड का
(D) नाइट्रस ऑक्साइड का

69. ओजोन परत को हानि पहुंचाने वाले घरेलू उपकरण कौनसा हैं?
(A) कंप्यूटर
(B) टेलीविजन
(C) एयरकंडीशनर 
(D) कूलर

70. पृथ्वी पर इस समय उपस्थित जीवों की उत्तरजीविता (Survival) के लिए सबसे बड़ा खतरा किससे है?
(A) विकिरण (Radiation)
(B) मरुस्थलीभवन (Desertification)
(C) वनों को नष्ट करना (Deforestation) 
(D) ग्लेशियर्स का निर्माण (Glaciation)

71. कोपेनहेगन किस देश की राजधानी है?
(A) डेनमार्ग 
(B) फिनलैंड
(C) नीदरलैंड
(D) नॉर्वे

72. सूखा (Drought) को नियंत्रित करने में वन कैसे सहायक होता है?
(A) वन मृदा अपरदन को रोकते हैं।
(B) वनों से वर्षा होती हैं। 
(C) वनों में अनेक जलीय पौधे मिलते हैं।
(D) वन जल आवरण की भांति कार्य करते हैं।

73. जीवों में खाद्य श्रृंखला का समुचित क्रम क्या है?
(A) घास→भेड़िया→हिरन→सर्प
(B) जीवाणु घास→खरगोश→भेड़िया
(C) घासकीटपक्षीसर्प 
(D) घास→कीट→हिरन→सर्प

74. कौन-सा मृदा में उपस्थित रहने वाला स्वतंत्र नाइट्रोजन यौगिकीकरण करने वाला बैक्टीरिया है?
(A) एजोटोबैक्टर 
(B) नाइट्रोसोमोनास
(C) राइजोबियम
(D) स्यूडोमोनास

75. एस्ट्रोसैट (ASTROSAT) क्या है?
(A) हाल में खोजा गया एक दुतगामी ग्रह
(B) खगोल विज्ञान संबंधी उपग्रह
(C) एक क्षुदग्रह (ASTERIOD) 
(D) मौसम संबंधी अध्ययन हेतु हवाई जहाज

76. किसी तालाब पारितंत्र में कौन से एक प्रकार के जीव एक से अधिक पोषण स्तरों पर पाए जाते हैं?
(A) पादप प्लवक
(B) मछलियां 
(C) प्राणि प्लवक
(D) मेढक

77. भारत में भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन लगे हैं?
(A) 23.54%
(B) 21.23%
(C) 33%
(D) 22.16%

78. विश्व का एकमात्र कार्बन मुक्त देश कौनसा है?
(A) स्वीडेन 
(B) न्यूजीलैंड
(C) फिनलैंड
(D) कनाडा

79. जीएसएलवी शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
(A) जियेसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच ह्वीकल का 
(B) ग्लोब सैटेलाइट लिंग ह्वीकल का
(C) जियोस्टेशनरी सोलर लाइट ह्वीकल का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

80. टेलीविजन रिमोट कंट्रोलकिस प्रकार की तरंगों का उपयोग करता है?
(A) अवरक्त 
(B) एक्स-किरण
(C) गामा-किरण
(D) दृश्य प्रकाश

81. जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय कार्य योजना में किसके उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया है?
(A) जल संरक्षण
(B) ग्रीन इंडिया प्लान
(C) सतत विकास
(D) सौर ऊर्जा उत्पादन 

82. छ: मीटर गहरे तालाब में अनुक्रमण का सही क्रम प्रदर्शित होता है?
(A) निमग्न पादप → शीड़ → शाक → प्लावी पादप → झाड़ी → वृक्ष
(B) प्लावी पादप → निमग्न पादप → रीड़ → शाक → झाड़ी → वृक्ष
(C) झाड़ी → वृक्ष → निमग्न पादप → प्लावी पादप → रीड़ → शाक
(D) निमग्न पादप प्लावी पादप रीड शाक झाड़ी वृक्ष 

83. एक पारितंत्र में क्या होता है?
(A) प्राथमिक उत्पादकों की संख्या प्राथमिक उपभोक्ताओं से अधिक होती है। 
(B) द्वितीयक उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक क्यों कि वे शक्तिशाली हैं।
(C) प्राथमिक उपभोक्ताओं की संख्या प्राथमिक उत्पादकों से अधिक होती है।
(D) प्राथमिक उपभोगी कम-से-कम प्राथमिक उत्पादकों पर आश्रित होते हैं।

84. इकोसिस्टम के अजीवित घटक में क्या होता है?
(A) ऊर्जा का प्रवाह
(B) पदार्थों का चक्रण 
(C) उपभोक्ता
(D) ऊर्जा प्रवाह और पदार्थों का चक्रण

85. चने के पौधे (साइसर एरिटीनम) द्वारा स्थिर की गई कुल ऊर्जा पूरे इकोसिस्टम में क्या कहलाती है?
(A) प्राथमिक उत्पादन
(B) सकल उत्पादन 
(C) द्वितीयक उत्पादन
(D) इनमें से कोई नहीं

86. इकोसिस्टम में अपघटक के अंतर्गत किसको सम्मिलित किया जाता है?
(A) जीवाणु और कवक को
(B) केवल सूक्ष्मजीव को
(C) उपर्युक्त दोनों को 
(D) उपर्युक्त दोनों एवं बड़े जीव को

87. भोजन श्रृंखला का सही क्रम कौन-सा है?
(A) गिरी पत्तियां → जीवाणु → कीट लार्वी → पक्षी
(B) फायटौफ्लैक्टॉन जूप्लैंक्टॉन मछली 
(C) घास → लोमड़ी → खरगोश
(D) घास → गिरगिट → कीट → पक्षी

88. इकोसिस्टम में ऊर्जा का प्रवाह नीचे से ऊपर के पोषण स्तर पर कम होता जाता है, यह कौन सा नियम है?
(A) ऊर्जागतिकी के प्रथम नियम
(B) ऊर्जागतिकी के दूसरा नियम 
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

89. नेपेंथिस क्या होते है?
(A) प्राथमिक उत्पादक 
(B) उपभोक्ता
(C) प्राथमिक उत्पादक और उपभोक्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

90. एक बांस का पौधा जो एक घने जंगल में उगता है तो उसका ट्रॉफिक स्तर क्या होगा?
(A) प्रथम 
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

91. जब मोर सर्प को खाता है सर्प इंसेक्ट को खाता है व इंसेक्ट पौधों को खाता है, तो मोर को क्या कहेंगे?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक अपघटक
(C) अंतिम अपघटक
(D) भोजन पिरामिड का शीर्ष 

92. किसी एक हाइड्रोसेयर में पौधों का सही अनुक्रम क्या होता है?
(A) वलूत-लैंटाना-सर्पस-पिस्टिआ-हाइड्रिला-वाल्वॉक्स
(B) वाल्वॉक्स-हाइड्रिला – पिस्टिआ – सर्पस – लैंटाना – बलूत
(C) पिस्टिआ वाल्वॉक्स सर्पस हाइड्रिला – बलूत लैटाना 
(D) बलूत – लैंटाना वाल्वॉक्स हाइड्रिला – पिस्टिआ – सर्पस

93. विश्व के देशों के लिए सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स) का श्रेणीकरण कौन प्रदान करता है?
(A) विश्व आर्थिक मंच 
(B) UN मानव अधिकार परिषद
(C) UN वूमन
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

94. पारिस्थितिक दृष्टिकोण से, पूर्वी घाटों और पश्चिमी घाटों के बीच एक अच्छा संपर्क होने के रूप में किसका महत्त्व अधिक है?
(A) सत्यामंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र (सत्यामंगलम टाइगर रिजर्व) 
(B) नल्लामला वन
(C) नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
(D) शेषाचलम जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (शेषाचलम बायोस्फीयर रिजर्व)

95. जेनेटिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का गठन किसके अधीन किया गया हैं?
(A) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006
(B) माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण) अधिनियम (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एण्ड प्रोटेक्शन एक्ट, 1999
(C) पर्यावरण (Protection) अधिनियम, 1986 
(D) वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972

96. ‘पारितंत्र (Ecosystem)’ किसे कहते हैं?
(A) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (Organisms) का एक समुदाय।
(B) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (Living Organisms) द्वारा आवासित है।
(C) जीवों (Organisms) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते है। 
(D) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात।

97. भारत में कहां मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?
(A) उत्तरतटीय आंध प्रदेश
(B) दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(C) दक्षिणी सौराष्ट्र
(D) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 

98. कौन-सा एक प्राणी समूह संकटापन्न जातियों के संवर्ग के अंतर्गत आता है?
(A) महान भारतीय सारंग, कस्तूरी मृग, लाल पांडा और एशियाई वन्य गधा 
(B) कश्मीरी महामृग, चीतल, नील गाय और महान भारतीय सारंग
(C) हिम तेंदुआ, अनूप मृग, रीसस बन्दर और सारस (क्रेन)
(D) सिंहपुच्छी मेकाक, नील गाय और हनुमान लंगर

99. कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) का अनुप्रयोग क्या है?
(A) जैव डिम्भनाशी का उत्पादन
(B) जैव-निम्नीकरणीय प्लास्टिक का निर्माण
(C) जंतुओं की जननीय क्लोनिंग 
(D) रोग मुक्त जीवों का उत्पादन

100. ‘ट्रांसक्रिप्टोम (transcriptome)’ किसे निर्दिष्ट करता है?
(A) जीनोम संपादन (जीनोम एडिटिंग) में प्रयुक्त एंजाइमों की एक श्रेणी
(B) किसी जीव द्वारा अभिव्यक्त mRNA अणुओं की पूर्ण श्रृंखला 
(C) जीन अभिव्यक्ति की क्रियाविधि का वर्णन
(D) कोशिकाओं में होने वाले आनुवंशिक उत्परिवर्तनों की एक क्रियाविधि

 

101.एक खाद्य श्रृंखला में अधिकतम कितनी कड़ी हो सकती है?
(A) 1-2
(B) 3-4
(C) 9-10
(D) 4-5

102. पारिस्थितिक तंत्र में उपस्थित जीवों की संख्या, भार व ऊर्जा के आधार पर क्रमानुसार दर्शाया जाए तो बनने वाली आकृति कौन होगी?
(A) त्रिभुज
(B) पिरामिड
(C) स्तम्भ
(D) षट्कोण

103. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है?
(A) सदैव सीधा ✔
(B) सदैव उल्टा
(C) कभी सीधा कभी उल्टा
(D) अनियमित

104. समस्त शाकाहारी जीव क्या कहलाते हैं?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता ✔
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक

105. एक घास स्थल में संख्या पिरामिड कैसा होता है?
(A) सीधा 
(B) उल्टा
(C) त्रिकोणीय
(D) स्तम्भ

106. जैवभार का उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिक तंत्र की विशेषता है?
(A) वर्षा वन
(B) महासागर 
(C) मरुस्थल
(D) डेल्टा

107. एक खाद्य श्रृंखला में पादप, हिरण, भेड़िया व शेर हैं, सर्वाधिक ऊर्जा किसमें होगी?
(A) शेर
(B) भेड़िया
(C) हिरण
(D) पादप 

108. पादप, हिरण, भेड़िया व शेर से निर्मित खाद्य श्रृंखला में सबसे कम ऊर्जा किसमें होगी?
(A) शेर 
(B) भेड़िया
(C) हिरण
(D) पादप

109. द्वितीयक उपभोक्ता का उदाहरण कौन है?
(A) शेर
(B) मेढ़क ✔
(C) टिड्डा
(D) हिरण

110. प्रत्येक खाद्य श्रृंखला कहां समाप्त होती है?
(A) उत्पादक पर
(B) प्राथमिक उपभोक्ता पर
(C) द्वितीयक उपभोक्ता पर
(D) अपघटक पर 

111. किसी पारिस्थितिक तंत्र के समस्त अपघटक नष्ट होने पर कौन-सा चक्र सर्वाधिक प्रभावित होगा?
(A) ऋतु चक्र
(B) जल चक्र
(C) जैव भू-रासायनिक चक्र 
(D) गैसीय चक्र

112. जीवों के एक समुदाय के दुसरे समुदाय द्वारा प्रतिस्थापन को क्या कहते हैं?
(A) पारिस्थितिक अनुक्रमण 
(B) जैव-भू-रासायनिक चक्र
(C) पारिस्थितिक आक्रमण
(D) पारिस्थितिक पिरामिड

113. पीडोलॉजी (Pedology) में किसका अध्ययन होता है?
(A) चट्टानों (Rocks) का
(B) मृदाओं (Soils) का ✔
(C) फसल के रोगों (Diseases of crops) का
(D) जंतुओं के चलन (Locomotion) का

114. विभिन्न प्रकार के कवक किस श्रेणी में आते हैं?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक ✔
(D) अजैविक

115. पारिस्थितिक पिरामिड सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3 
(C) 4
(D) 5

116. धान की विभिन्न प्रकार की किस्में किसका उदाहरण हैं?
(A) आनुवंशिक विविधता ✔
(B) जातिगत विविधता
(C) भौगोलिक विविधता
(D) पारिस्थितिक विविधता

117. सर्वाधिक जातिगत विविधता कहां पाई जाती है?
(A) टुण्ड्रा प्रदेश में
(B) टैगा प्रदेश में
(C) विषुवतरेखीय सदाबहार वन में 
(D) पतझड़ वन में

118. सबसे कम जैव विविधता कहां पाई जाती है?
(A) विषुवतरेखीय प्रदेश में
(B) शीतोष्ण कटिबंध में
(C) उपोष्ण कटिबंध में
(D) धुवीय प्रदेश में 

119. सर्वाधिक जैव विविधता किस महाद्वीप में पाई जाती है?
(A) अफ्रीका 
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमरीका

120. सर्वाधिक जैव विविधता वाला देश कौनसा है?
(A) जर्मनी
(B) भारत ✔
(C) चीन
(D) दक्षिण अफ्रीका

121. राष्ट्रीय पार्क (National Park) में किसकी सुरक्षा प्रदान की जाती है?
(A) केवल पौधों के लिए
(B) केवल जंतुओं के लिए
(C) पौधों तथा जंतुओं दोनों के लिए
(D) संपूर्ण पारितंत्र (Ecosystem) के लिए 

122. स्थानीय जीव विविधता को क्या कहते हैं?
(A) गामा जैव विविधता
(B) बीटा जैव विविधता
(C) अल्फा जैव विविधता 
(D) एक्स जैव विविधता

123. बीटा जैव विविधता किसका उदाहरण है?
(A) कच्छ का रन
(B) राजस्थान
(C) भारत 
(D) एशिया

124. वैश्विक जैव विविधता को क्या कहते हैं?
(A) अल्फा
(B) बीटा
(C) गामा 
(D) नैनो

125. भूमध्यरेखीय वन किस स्तर की जैव विविधता के उदाहरण हैं?
(A) स्थानीय
(B) राष्ट्रीय
(C) महाद्वीपीय
(D) वैश्विक 

126. उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वनों में वैश्विक जैव विविधता का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 25
(B) 33
(C) 50
(D) 50 से अधिक ✔

127. विश्व में जीव-जंतुओं की ज्ञात जातियों की संख्या लगभग कितनी है?
(A) 14 लाख ✔
(B) 24 लाख
(C) 34 लाख
(D) 44 लाख

128. प्रचुर जैव विविधता सम्पन्न राष्ट्रों को किस श्रेणी में रखा गया है?
(A) मल्टी डाइवरसिटी देश
(B) सुपर डाइवरसिटी देश
(C) मेगा डाइवरसिटी देश ✔
(D) मास डाइवरसिटी देश

129. भारत में जीव-जातियों की ज्ञात संख्या लगभग कितनी है?
(A) 1 लाख ✔
(B) 5 लाख
(C) 2 लाख
(D) 2.5 लाख

130. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में 

131. भारत की प्रचुर जैव विविधता के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कारक कौनसा है?
(A) भौगोलिक दशाएं 
(B) राजनीतिक दशाएं
(C) आर्थिक दशाएं
(D) वैज्ञानिक दशाएं

132. जैव विविधता की प्रचुरता तथा क्षेत्र विशेषी जीवों की प्रमुखता वाले संवेदनशील स्थल को क्या कहते हैं?
(A) शीत स्थल
(B) तप्त स्थल 
(C) हरित स्थल
(D) लाल स्थल

133. भारत का तप्त स्थल (हॉट स्पॉट) कौन सा है?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट 
(C) पूर्वी तट
(D) पश्चिमी तट

134. सर्वाधिक हॉट स्पॉट किस महाद्वीप में चिह्नित किए गए हैं?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका ✔
(D) उत्तरी अमेरिका

135. किस महाद्वीप में एक भी हॉट स्पॉट नहीं है?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) यूरोप 
(D) आस्ट्रेलिया

136. पृथ्वी की सतह पर जल, वायु एवं भूमि सहित जीवों का मंडल क्या कहलाता है?
(A) स्थलमंडल
(B) जीवमंडल ✔
(C) जलमंडल
(D) वायुमंडल

137. जीवों की संकटग्रस्त जातियों को सूचीबद्ध करने वाली पुस्तक को क्या कहते हैं?
(A) रेड डाटा बुक 
(B) ब्लैक डाटा बुक
(C) यलो पेजेज बुक
(D) ब्ल्यू डाटा बुक

138. I.U.C.N. किस क्षेत्र में संलग्न संगठन है?
(A) जल संरक्षण
(B) जीव संरक्षण 
(C) मृदा संरक्षण
(D) खाद्यान्न संरक्षण

139. डाइनासोर किस जाति का उदाहरण है?
(A) दुर्लभ जाति
(B) संकटग्रस्त जाति
(C) विलुप्त जाति 
(D) दैत्य जाति

140. भारत की संकटग्रस्त पादप जाति का उदाहरण कौन सा है?
(A) आक
(B) तुलसी
(C) नीम
(D) रोहिड़ा ✔

141. पेट्रोलियम किसका स्रोत होता है?
(A) अनवीकरणीय (Non-renewable) 
(B) पुनर्नवीनीकृत (Renewable)
(C) संश्लेषी (Synthetic)
(D) असुविधाजनक

142. ग्रेड इंडियन बस्टर्ड क्या है?
(A) विलुप्त जाति
(B) दुर्लभ जाति
(C) संकटग्रस्त जाति 
(D) सुभेद्य जाति

143. निरंतर ह्रास के कारण शीघ्र ही संकटग्रस्त की श्रेणी में आने की आशंका वाली जाति को क्या कहते हैं?
(A) दुर्लभ जाति
(B) भयग्रस्त जाति
(C) सुभेद्य जाति ✔
(D) विलुप्त जाति

144. स्वस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?
(A) टाइगर प्रोजेक्ट 
(B) एक्वेरियम
(C) चिड़ियाघर
(D) ग्रीन हाउस

145. पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन (0) की उपस्थिति से क्या होता है?
(A) प्रकाश-संश्लेषण की उच्च दर में रुकावट बनती है।
(B) पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी के भीतर प्रवेश करने से रोकने में सहायता करती है। ✔
(C) वर्तमान समय में औसत ग्लोबल तापमान को बढ़ाने के लिए उत्तरदायी हुई है।

(D) उपयोगी है क्योंकि यह जेटों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है।

146. डी.डी.टी. क्या होता है?
(A) प्रतिजैविक (Antibiotic)
(B) जैव-अपघटनीय (Bio-degradable) प्रदूषक
(C) गैर-जैव-अपघटनीय (non-bro-degradable) प्रदूषक 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

147. बहिरस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?
(A) जीवमंडल रिजर्व
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) अभयारण्य
(D) जंतुआलय 

148. गिर क्या है?
(A) राष्ट्रीय उद्यान 
(B) जीवमंडल रिजर्व
(C) अभयारण्य
(D) टाइगर प्रोजेक्ट

149. घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी पर स्थापित है?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) चंबल 
(D) नर्मदा

150. मानवीय क्रियाकलापों से पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है?
(A) अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय पार्क ✔
(C) जीव मंडल रिजर्व

Also Read – पर्यावरण अध्ययन I Study Of Environment

पर्यावरण पर महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment