भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-4

“भौतिकी के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग 4” हर छात्र के लिए सरकारी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस संच में भौतिकी के प्रमुख विषयों पर प्रश्न होते हैं जैसे कि गति, ऊर्जा, ध्वनि, ऊर्जा का संरक्षण, द्रव्यमान, बल और दबाव।

ये प्रश्न छात्रों को भौतिकी के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और नियमों को समझने में मदद करते हैं, जो परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक होते हैं। इस संच को पढ़कर छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं और परीक्षा के पैटर्न को समझकर उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।

Important 500 Questions Of Physics part-4

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-4 I Important 500 Questions Of Physics part-4

 

  • ”तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित कियामेंडेलीफ ने
  • 1 किलोमीटर दूरी का तात्‍पर्य है1000m
  • 1 नॉटिकल मील बराबर होता है1.85Km
  • 1 फैदम बराबर होता है1.80 Km
  • 1 बार बराबर होता है10Pa
  • 1 बैरल में कितने लिटर होते है159
  • 1 मील बराबर होता है1.61Km
  • अक्रिय तत्‍व (Inert Element) किस समूह के सदस्‍य हैंशून्‍य समूह
  • एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्‍वनि का वेग 332 मी/से है तो वायुयान की चाल कितनी है664 मी/से
  • एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्‍य ध्‍वनि का उपयोग किया जाता हैसोनोग्राफी
  • एक पीकोग्राम बराबर होता है 10-12 g
  • एक माइक्रोन बराबर है 1/1000 mm
  • किस समूह के तत्‍वों को ‘सिक्‍का धातु’ कहा जाता है– IB
  • किसी ध्‍वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैंडॉप्‍लर प्रभाव
  • कौन-सा तत्‍व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्‍पात बनाता है जो उच्‍च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्‍च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती हैक्रोमियम
  • कौन-सी तरंगे शून्‍य में संचरण नहीं कर सकतीध्‍वनि
  • जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है– Fe2O xH2O
  • जंग लगने पर लोहे का भारबढ़ता है
  • जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्‍त महत्‍वपूर्ण धातु हैंक्रोमियम
  • जब किसी स्‍थान पर दो लाउडस्‍पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्‍थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्‍वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण हैव्‍यतिकरण
  • जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्‍योंकिपैरों से उत्‍पन्‍न ध्‍वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है।
  • डॉप्‍लर प्रभाव सम्‍बन्धित हैध्‍वनि से
  • तत्‍वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया थाडोबेरेनर
  • ध्‍वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न करती हैपरावर्तन
  • ध्‍वनि नहीं गुजर सकतीनिर्वात से
  • निर्वात में प्रकाश की चाल होती है– 3x 10मीटर/ सेकण्‍ड
  • पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्‍णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता हैडॉप्‍लर प्रभाव
  • पृथ्‍वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्‍यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा हैलोहा
  • प्रतिध्‍वनि तरंगों के कारण उत्‍पन्‍न होता हैपरावर्तन
  • प्‍लांक नियतांक का मान कितना होता है6.6 x10-34 जूल सेकण्‍ड
  • भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्‍थापना हेतु आवश्‍यक न्‍यूनतम मापदण्‍ड बॉक्‍साइड और किसकी उपलब्‍धता होती हैविद्युत
  • यदि va, vw, तथा vsक्रमश: वायु, जल एवं इस्‍पात में ध्‍वनि का वेग हो तो– va < vw < vs
  • रेडियो का समस्‍वरण स्‍टेशन उदाहरण हैअनुवाद
  • लगभग 200C के तापक्रम पर किस माध्‍यम में ध्‍वनि की गति अधिकतम होगीलोहा
  • लोहे को इस्‍पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती हैनिकेल
  • शून्‍य समूह में रखे गये तत्‍व किस नाम से जाने जाते हैंनिष्क्रिय तत्‍व
  • सोनार (Sonar) अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता हैनौसंचालकों द्वारा
  • स्‍टेथोस्‍कोप ध्‍वनि के किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता हैपरावर्तन
  • स्‍पष्‍ट प्रतिध्‍वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्‍वनि स्रोत के बीच न्‍यूनतम दूरी होनी चाहिए30 मीटर
  • हम रेडियो की घुण्‍डी घुमाकर विभिन्‍न स्‍टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्‍भव हैअनुनाद के कारण
  • वह उपकरण जो ध्‍वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्‍त होता है क्‍या कहलाता हैसोनार
  • पराध्‍वनिक विमान कौन-सी प्रघाती तरंग पैदा करते हैंपराश्रव्‍य तरंग
  • इको साउण्डिंग प्रयोग होता हैसमुद्र की गहराई मापने के लिए
  • चन्‍द्रमा के धरातल पर दो व्‍यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्‍योंकिचन्‍द्रमा पर वायुमण्‍डल नहीं है।
  • चिल्‍लाते समय व्‍यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप रखते हैं, क्‍योंकिउस स्थिति में ध्‍वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
  • डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता हैध्‍वनि की तीव्रता के लिए
  • ध्‍वनि या ध्‍वनि प्रदूषण मापा जाता हैडेसीबल मे
  • वायु में ध्‍वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकेण्‍ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्‍वनि की चाल होगी332 मी/सेकेण्‍ड
  • ध्‍वनि सबसे तेज यात्रा किसमें करती हैस्‍टील में
  • बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण हैप्रकाश की चाल ध्‍वनि की चाल से बहुत अधिक है।
  • वायु में ध्‍वनि का वेग है लगभग330 मी/से
  • ध्‍वनि के वेग का मान सबसे कम होता हैगैस में
  • जिस तत्‍व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्‍यूट्रॉन और दो इलेक्‍ट्रॉन हों, उस तत्‍व का द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होती है4
  • नाभिक का आकार है– 10-15 मी
  • सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता हैनाभिकीय संलयन द्वारा
  • किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता हैß कण
  • नाभिकीय रिएक्‍टर और परमाणु बम में यह अन्‍तर है किनाभिकीय रिएक्‍टर मे श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।
  • ऐल्‍फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं। इसका द्रव्‍यमान लगभग बराबर होता हैहीलियम के एक परमाणु के
  • पानी का घनत्‍व किस ताप पर अधिकतम होता है– 40पर
  • सूर्य वि‍किरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता हैअवरक्‍त किरण
  • शीतकाल मे कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्‍योंकिशरीर की ऊष्‍मा को बाहर जाने से रोकते हैं।
  • पानी कब उबलता हैजल का स्थि‍तीय वाष्‍प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है।
  • द्रवों तथा गैसों में ऊष्‍मा का स्‍थानान्‍तरण किस विधि द्वारा होता हैसंवहन
  • पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तलअपरिवर्तित रहता है।
  • आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्‍मा का सम्‍प्रेषण क्‍या कहलाता हैसंवहन
  • दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्‍वथनांकबढ़ेगा
  • भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलने वाले जल से क्‍योंकिभाप में गुप्‍त ऊष्‍मा होती है
  • बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्‍योंकिदाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
  • काले वस्‍त्रों के मुकाबले श्‍वेत वस्‍त्र शीतल क्‍यों होते हैंउनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं
  • ऊनी कपड़े सूती वस्‍त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्‍योंकि वेताप के अच्‍छे रोधक होते है
  • बोलोमीटर (Bolometer) एक यंत्र है जो मापता हैऊष्‍मीय विकिरण
  • तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई हैप्रकाश वर्ष
  • टैकियॉन से तात्‍पर्य हैप्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण
  • भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दियाआइन्‍स्‍टीन ने
  • सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्‍या कहते हैंएक्टिओमीटर
  • उड़ते हुए चक्‍के की प्रति सेकण्‍ड घूर्णन किससे मापी जाती हैस्‍ट्रोबोस्‍कोप
  • रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्‍टेट (Thermostat) का कार्य हैएकसमान तापमान बनाये रखना
  • ऊष्‍मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता हैऊर्जा संरक्षण
  • निम्‍नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता हैरॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • न्‍यून तापामानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता हैअन्‍तरिक्ष यात्राचुम्‍बकीय प्रोत्‍थापन एवं दूरमिति में
  • प्रेशर कुकर में चावल जल्‍दी पकता है, क्‍योंकिउच्‍च दाब जल के क्‍वथनांक को बढ़ा देता है

 

Leave a Comment