विज्ञान के पिछले वर्ष के 300 प्रश्न PART – 2
- ध्वनि स्त्रोत ओर श्रोता के मध्य आपेक्षिक गति के कारण आभासी आवृति में परिवर्तन ” डॉप्लर प्रभाव ” है l
- न चिपकने वाले खाना पकने वाले बर्तनों में टेफ्लॉन का लेप चढ़ा होता है l
- निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेलों के हाइड्रोजनीकरण द्वारा खाघ वनस्पति तेल, वनस्पति घी में बदल दिये जाते है l
- निप्रोप्रीन संश्लेषित रबर है l
- निम्न तापिकी (Cryogenics ) में उत्पन्न निम्न ताप रुद्धोष्म प्रक्रम द्वारा प्राप्त होता है l
- नींबू का खट्टापन इसमें उपस्थित सिट्रिक अम्ल के कारण होता हैं l
- नोबल गैस समान गुणों वाइए रासायनिक तत्वों का एक समूह होता है I प्रमुख नोबल गैस हैं – हीलियम, नीऑन, आर्गन, क्रिप्टन, जौनॉन रेडॉनI
- न्यूटन के गति के प्रथम नियम से बल कि परिभाषा प्राप्त होती है I
- न्यून तापमानों के अध्य्यन को निम्न तापिकी (Cryogenics ) कहते हैं l
- न्यूनतम ज्वलनशील रेशा टेरेलीन है l
- न्यूनतम संभव ताप – 150C होता है l
- पकृति में उपलब्ध अंतिम तत्व यूरेनियम है l
- परम शून्य ताप ( Absolute zero temperature ) को न्यूनतम संभव ताप कहते हैं l
- पराध्वनिक विमान जो प्रघाती तरंगें पैदा करते हैं, उनको ध्वनि बूम कहते हैं l
- पराश्रव्य की आवर्ती 20,000 हर्ट्ज से ऊपर होती है l
- पल पर सैनिकों के कदमताल करने से पुल के टूटने का खतरा रहता है, क्योंकि अनुनादी अवस्था उत्पन्न होने से पुल के कंपन का आयाम बढ़ जाता है l
- पानी का चीनी में घुलना भौतिक परिवर्तन का उद्दाहरण है I
- पानी के किसी द्रव्यमान को 00C से 100C तक गर्म करने से उसका आयतन 00C से 40C तापमान तक घटेगा फिर उसके बाद भढने लगेगा l
- पानी के ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है l जब बर्फ पिघलती है , तो पानी का स्तर उतना ही रहेगा l
- पारा एवं गैलियम धातु साधारण ताप (At the room temperature ) पर द्रव अवस्था में होता होता है l
- पारा धातु सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में रहता है l
- पारे का हिमांक – 390C तथा क्वथनांक 3570C होता है l
- पुरानी पुस्तकों के पन्ने ऑक्सीकरण के कारण पीले पड़ जाते हैं I
- पृथ्वी के अति निकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह का परिक्रमण काल 1 घंटा 24 मिनट होता है I
- पृथ्वी तल के अति निकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह की कक्षीय चाल लगभग 8 किमी./सेकेंड़ होती है I
- पेशियाँ मानव शरीर का औसतन 40% से 50% भाग बनाती है I
- पेशियों में लैक्टिक अम्ल की अधिक मात्रा में जमा होने से थकावट का अनुभव होता है I
- पेशी तंतु के आवरण को सार्कोलेमा एवं इसमें पाए जाने वाले द्रव को सार्कोप्लाज्मा कहा जाता है I
- पॉलीथिन एथिलीन के बहुलीकरण द्वारा संश्लेषित किया जाता है l
- पोटैशियम ब्रोमाइट का प्रयोग नींद लेन वाली दवा के रूप में होता है l
- पोरीफेरा संघ के जीवो को सामान्यतः स्पंज के नाम से जाना जाता है I
- पौधों में अर्द्धसूत्री विभाजन के लिये परागकोश सबसे उपयुक्त भाग होता हैं I
- प्रकाश ऊर्जा का संचरण निर्वात में विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में होता है I
- प्रकाश का कणिका (photon) सिद्धांत सर्वप्रथम न्यूटन ने दिया I
- प्रकाश का वेग सर्वप्रथम रोमर ने मापा I
- प्रकाश का सर्वाधिक वेग निर्वात में होता है I
- प्रकाश किरणों की प्रकृति दोहरी अर्थात तरंग और कण दोनों के समान होती है I
- प्रकाश किरणों के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिये सर सी० वी० रमन को नोबेल पुरस्कार मिला था l
- प्रकाश की गति 3×108मीटर/से० होती है l
- प्रकाश के रंग का निर्धारक प्रकाश का तरंगदैध्र्य है l
- प्रकाश तरंगों का प्रकाशीय प्रभाव केवल विद्युत् वेक्टरों (विद्युत – क्षेत्र ) के कारण होता है l
- प्रकाश संश्लेषण तथा श्वसन भी रासायनिक परिवर्तन है I
- प्रकाशीय गेज प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है I
- प्रत्यावर्ती धारा (AC) को द्रिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिये रेक्टिफायर का उपयोग होता है l
- प्रथम संश्लेषित कार्बनिक यौगिक का प्रियोगशाला में निर्माण व्होलर नई किया था l
- प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक है जो कि रबर के वृक्ष से लेटैक्स के रूप में प्राप्त होता है l
- प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना भौतिक परिवर्तन है I
- प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में श्वसन (Respiration) का कार्य मीसोसोम (Mesosome) करते है जबकि यूकैरियोटिक कोशिका में श्वसन का कार्य माइटोकाण्ड्रिया करते है I
- प्रोकैरियोट्स तथा यूकैरियोट्स का मुख्य अंतर केंद्रक कला की अनुपस्थिति है I
- प्रोटिस्टा जगत के अंतर्गत एककोशकीय जीव आते है I
- प्रोटीन का निर्माण या प्रोटीन का संश्लेषण (protein synthesis)राइबोसोम की सहायता से होता है I
- प्रोटीन संश्लेषण में अंतः द्रव्यी जालिका और राइबोसोम कोशिकांगो की भूमिका महत्वपूर्ण है I
- प्लेटिनम कठोरतम धातुओं में से एक है l
- फलों के रास के परिरक्षण के लिये सोडियम बेंजोइक का उपयोग किया जाता है l
- फार्मिक अम्ल एवं एसिटिक अम्ल दोनों ही कार्बनिक एवं दुर्बल अम्ल हैं l
- फोटोग्राफी में ऑक्जैलिक अम्ल प्रयुक्त होता है l
- बकेलाइट एवं फिनॉल फर्मेल्डिहाइट के सहबहुलक हैं l
- बट्रीब्रेटा (कशेरुकी ) सर्वाधिक विकसित जंतुओं का वर्ग है l
- बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गर्म होती हैं क्योंकि बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकता हैl
- बुलेटप्रूफ पदार्थ बनाने के लिये पोलिऐमाइड नामक बहुलक प्रयुक्त होता है l
- बेंजीन अरोमैटिक प्रकार के योगिक हैं l
- बेकिंग पाउडर निर्माण में पर्युक्त अम्ल टार्टरिक अम्ल है l
- बोक्साइड एल्युमीनियम धातु का अयस्क है l
- ब्रह्मगुप्त ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथिवी कि ओर आकर्षित होती है I
- ब्रायोफाइटा को “पादप वर्ग का उभयचर “कहते हैं I
- मक्खन में ब्यूटाईरिक अम्ल पाया जाता है l
- मनुष्य के आहार नाल में दो अवशोषी अंग सीकम एवं वर्मीफार्म एपेंडिक्स है I
- मनुष्यों के लिये मानक ध्वनि स्तर 30 -60 डेसीबल होता है l
- मस्तिष्क,मेरुरज्जु और तंत्रिकाएँ सभी तंत्रिका ऊतकों कि बनी होती है I
- माइटोकॉंण्ड्रिया की उपस्थिति में शरीर में कुछ ऊतक, जैसे कि पेशियाँ, अन्य ऊतकों से अधिक सक्रिय होते है I
- माईटोकॉंण्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस (powerhouse of the cell) भी कहा जाता है क्योंकि इसमें श्वसन क्रिया के दौरान भोजन के विखंडन से ऊर्जा उत्पन होती है जो ATP( Adoenosine triphospate) के रूप में सँचित रहती है I
- मानव के स्वास्थ्य के लिये अनुकूलतम आपेक्षित आद्रता 60-65% होती है l
- मानव शरीर सामान्यतः 7 से 8 pH मान के बीच कार्य करता है l
- मास्ट कोशिकाएँ संयोजी ऊतक में मिलती है I
- मीथेन को ‘मार्श’ गैस के नाम से भी जाना जाता है l
- मृग मरीचिका (mirage) प्रकाश पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण होता है I
- मोलस्का संघ के कुछ जंतुओं में नीले या हरे रंग का रुधिर हिमोसायनिन के कारण होता है l
- मोल्सका वर्ग के जीवधारी द्वीपार्श्वसममित होते हैं I
- यदि किसी दर्पण को 0 कोण से घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण 20 अंश से घूम जायगी l
- यदि दो वस्तुओं के बीच कि दूरी आधी कर दी जाए तो उनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल पहले से चार गुना हो जायेगा I
- यदि पृत्वी अपनी वर्तमान कोणीय चाल से 17 गुनी अधिक चाल से घूमने लगे तो भूमध्य रेखा पर रखी वस्तु का भार शून्य हो जायेगा I
- यांत्रिक या ध्वनि तरंगें शून्य (Space/Vaccum ) में संचरित नहीं होती हैं l
- यूनूनोक्तियम (Uo ) खोजा गया नया तत्व है l
- यूरेनियम जीवाश्म ईंधन नहीं है l
- रक्त में उपस्थित फॉस्फोरस हमारे शरीर में अम्लीयता एवं क्षारीयता जे बीच संतुलन बनाए रखता है l
- रडार , शत्रु के वायुयानों का पता लगाने के लिये रेडियो तरंगों का प्रयोग करता है l
- रबर को वल्कनीकृत करने के लिये प्रयुक्त तत्व सल्फर है l
- राइबोसोम कलाविहीन कोशिकांग है I
- राइबोसोम्स प्रोटीन तथा टी.आर.एन.ए. के बने होते है I
- रासायनिक समीकरणों को द्रव्यमान संरक्षण के नियम द्वारा संतुलित किया जाता है l
- रुधिर एवं कोशिकाओं के बीच रासायनिक आदान-प्रदान ऊतक द्रव के माध्यम से होता है I
- रुधिर भी एक प्रकार का ऊतक है I
- रेखित एवं ऐच्छिक पेशियाँ पादों में पाई जाती है I
- रेखित पेशी में मायोसिन एवं ऐक्टिन प्रमुख प्रोटीन होते है I
- रेटिना की शंकु (Cones ) कोशिका से रंग का एवं छड़ (Rods ) कोशिका से प्रकाश की तीव्रता का आभास होता है l
- लंबे समय तक कठोर शारीरिक श्रम के पश्चात मांसपेशियों में थकान पेशियों में लैक्टिक अम्ल के कारण होता है
- लम्बी हड्डियों के सिरे पर लचीली संधायी गद्दियां उपास्थि की बनी होती है I
- लाइसोसोम (lysosome) को आत्महत्या की थैली कहा जाता है I
- लिटमस लाइकेन से प्राप्त किया जाता है l
- लीनियस ने जीवों के नामकरण की द्विनाम पद्धति विकसित की थी I
- लोहे पर जंग लोहे का ऑक्सीकरण होने के कारण लगती है l
- लोहे में जंग लगने से उसके भार में वृद्धि हो जाती है l
- वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई जाति (species) है I
- वर्षा जल का pH मान 4 या कम होने को अम्ल वर्षा की संज्ञा देते है l
- वह काल्पनिक रेखा जो फोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलाकार दर्पण पर पड़ती है , प्रिंसिपल अक्ष कहलाती है l
- वाइरस न्यूकिलयो प्रोटीन से बने होते हैं l
- वाटसन तथा क्रिकने B-DNA मोडल दिया है I
- वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता हैं l
- वायुमंडल में प्रकाश का विसरण वायुमंडल में धूल कणों (Dust Particles ) की उपस्थिति के कारण होता है l
- वास्तविक देहगुहा का निर्माण भ्रूणीय परिवर्धन के मिसोडर्म अवस्था से होता है l
- वाहनों में पीछे का दृश्य देखने के लिये चालक के बगल में उत्तल दर्पण लगा रहता है l
- विद्युत सेल में रसियनिक ऊर्जा का रूपांतरण विद्युत ऊर्जा में होता है l
- व्हेल सबसे बड़ा स्तनपायी है l
- शीतल पेयों एवं एसिटिक अम्ल दोनों ही कार्बनिक एवं दुर्बल अम्ल हैं l
- शीतलीकरण में नाइट्रोजन तत्व का ऑक्साइड होता होता है l
- श्रव्य ध्वनि तरंगों की आवृति का परास (Range ) 20 Hz से 20000 Hz होता है l
- श्वेत फॉस्फोरस को पानी में रखा जाता है क्योंकि ये हवा की ऑक्सीजन से क्रिया कर जल उठता है परन्तु जल से कोई प्रतिक्रिया नहीं करता l
- सफ़ेद पर्दे पर छाया वास्तविक और बड़ी बनती है l
- सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व कार्बन है l
- समसूत्री विभाजन में संतति कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या पैतृक कोशिओका के समान रहती है I
- समसूत्री विभाजन वृद्धि,मरम्मत आदि के लिये आवश्यक होता है I
- समुद्र का रंग नीला आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है l
- सर्वधिक कठोर तत्व हिरा है l
- सर्वप्रथम जे० सी० बोस ने बताया की पेड़ पौधों में जीवन है l
- सर्वाधिक तरंगदैध्र्य प्रकाश के लाल रंग के प्रकाश का होता है l
- साइनोबैक्टीरिया को प्रथम प्रकाश – संश्लेषी जीव मन जाता है l
- सातवां आवर्त अभी भी अपूर्ण है l
- सामान्य तीव्रता (Intensity ) तथा तारत्व (Pitch ) की ध्वनियों में अंतर् गुणता (Quality ) कहलाता है l
- सिरके का मुख्य घटक एसिटिक एसिड है l
- सिरके में एसिटिक अम्ल पाया जाता है l
- सीलेंटरेटा संघ के जंतु जलीय होते हैं जिनका शरीर दो कोशिकाओं की दो परतों का बना होता है I
- सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक विकिरण (Radiation ) द्वारा पहुंचती है l
- सूर्य से आने वाली प्रकाश किरण को अवतल दर्पण की सहायता से एक बिंदु पर केंद्रित किया जा सकता है l
- सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुँचने में लगभग 500 सेकेंड का समय (8 मिनट ,20 सेकेंड) लगता है I
- सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही अर्थात क्षितिज से नीचे होने पर भी सूर्य के दिखाई पड़ने का कारण प्रकाश का अपवर्तन है I
- सेब में मैलिक अम्ल पाया जाता है l
- सोडियम बाई कार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम बेकिंग सोडा है l
- सोडियम बेन्जोएट का सर्वाधिक उपयोग खाघ परिरक्षक के रूप में होता है l
- स्टार्च एक पॉलीसैकेराइड है I
- स्टील मुख्यतः लोहा एवं कार्बन का मिश्रण है l
- स्नायु एवं कंडराएँ संयोजी ऊतक है I
- स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिये ध्वनि का परावर्तन करने वाली सतह तथा श्रोता के बीच न्यूनतम दुरी 17 .2 मीटर होना चाहिये l
- हरित पादप प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते है I
- हरित लवक (Chloroplast) को कोशिका का रसोईघर(Kitchen of the सेल) भी कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा भोजन का निर्माण होता है I
- हवा में चांदी के बर्तनो का काला होना रासायनिक परिवर्तन है I
- हाइड्रा में बिना मस्तिष्क का तंत्रिका तंत्र होता है l
- हाइड्रा में रुधिर नहीं होता, फिर भी वह श्वसन करता है l
- ह्रदय की पेशियों के संकुचन का नियंत्रण, तंत्रिका का तंत्र के नियंत्रण में न होकर स्वयं पेशियों के नियंत्रण में होता है I
- ह्रदय पेशियाँ केवल हृदय भिति (Heart wall) में पाई जाती है I
- ह्रदय पेशी में अत्यधिक मात्रा में माईटोकॉंण्ड्रिया पाया जाता है I