रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3 I Important 500 Questions Of Chemistry part-3

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3 I Important 500 Questions Of Chemistry part-3

Important 500 Questions Of Chemistry part-3

 

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण 500 प्रश्न भाग-3 I Important 500 Questions Of Chemistry part-3

 

  • टेफ्लॉन क्‍या हैफ्लुओरो कार्बन
  • स्‍टेनलेस स्‍टील में कौन से तत्‍व सम्मिलित हैंलोकक्रोमियम और कार्बन
  • जिंक सल्‍फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता हैकवकनाशी के रूप में
  • बर्तन बनाने में प्रयुक्‍त जर्मन सिल्‍वर एक ऐलॉय हैकॉपरजिंक और निकेल का
  • कठोर स्‍टील में होता है 5% कार्बन
  • माणिक्‍य और नीलम किसके ऑक्‍साइड हैऐल्‍युमिनियम के
  • ऐल्‍युमिनियम का प्रमुख अयस्‍क कौन-सा हैबॉक्‍साइट
  • प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक हैआइसोप्रोपीन का
  • बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता हैकेवलर
  • बेकेलाइट फीनॉल तथा अन्‍य किसका बहुलक हैफॉर्मेल्डिहाइड
  • काष्‍ठ से प्राप्‍त पाइरोलिग्नियस अम्‍ल में होता है– 10% एसीटिक अम्‍ल
  • बायोडीजल के उत्‍पादन मे कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती हैट्रांसएस्‍टरीफिकेशन
  • जब चीटियाँ काटती हैं तो वे अन्‍त:क्षेपित करती हैंफार्मिक अम्‍ल
  • प्‍लास्टिक उद्योग में प्रयुक्‍त होने वाला शब्‍द PVC से तात्‍पर्य हैपॉली विनाइल क्‍लोराइड
  • बरसाती (Rain Coat) किससे बनाया जाता हैपॉली कार्बोनेट्स
  • लौह उत्‍प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्‍लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्‍या बनाता हैक्‍लोरो बैंजीन
  • रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्‍त होता हैऐनिलीन
  • डी. डी. टी. (D.T.) का पूरा नाम हैडाइक्‍लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्‍लोरो इथेन
  • अश्रु गैस (Tear Gas) का रसायनिक नाम है– α क्‍लोरो ऐसीटोफिनोन
  • ऑक्‍सीजन और ओजोन हैऐलोट्रोप्‍स
  • कौन-सी गैस न्‍यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती हैहाइड्रोजन
  • बारूद एक मिश्रण होता हैनाइटरसल्‍फर और चारकोल का
  • नाभिकीय रियक्‍टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता हैविमंदक के रूप में
  • जब शुष्‍क‍ KNO3में सान्‍द्र H2SO4मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ निकलता है। यह धुँआ होता है  NO2 का
  • रबड़ के वल्‍कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता हैसल्‍फर
  • कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती हैऑक्‍सीजन
  • कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्‍तरदायी हैक्‍लोरोफ्लोरो कार्बन
  • सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्‍डल में कौन सा पदार्थ विसर्जित करते हैं NOx
  • सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्‍वी के वायुमण्‍डल में नहीं पहुँच पाता हैओजोन
  • फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैबैंजोइक अम्‍ल
  • सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्‍व बहुतायत से पाया जाता हैहीलियम
  • तत्‍व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता हैक्‍लोरीन
  • एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिएतरल नाइट्रोजन में
  • अधातुओं में सामान्‍यत: कौन-सा गुण पाया जाता हैभंगुरत
  • भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती हैकार्बन मोनोक्‍साइड और हाइड्रोजन
  • पराध्‍वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके– O3परत को
  • कौन-सी एक विधि संदूषित भौम जल से आर्सेनिक से निष्‍कासन के लिए प्रभावी नहीं हैक्‍वथन
  • इलेक्ट्रिक बल्‍ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता हैफ्लिन्‍ट काँच
  • रसायनों का राजा किसे कहा जाता है– H2SO4
  • काष्‍ठ स्पिरिट क्‍या होती हैमेथिल ऐल्‍कोहॉल
  • मधुमक्‍खी के देश से एक अम्‍ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है। यह अन्‍त:क्षेपित अम्‍ल कौन-सा हैमेथेनोइक अम्‍ल
  • सिरके (Vinegar) में कौन-सा अम्‍ल उपस्थित होता हैहाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल
  • शीरा अति उत्‍तम कच्‍चा माल हैऐसीटिक अम्‍ल के लिए
  • टमाटर सॉस (Sauce) में पाया जाता हैऑक्‍जैलिक अम्‍ल
  • सिरके (Vinegar) का प्रमुख घटक क्‍या हैएसीटिक अम्‍ल
  • शराब (Wine) में उपस्थित रहता हैइथाइल ऐल्‍कोहॉल
  • अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्‍कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव प्रड़ता हैलीवर पर
  • उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्‍वरूप अन्‍धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ हैमिथाइल ऐल्‍कोहॉल
  • अधातुएँ सामान्‍यत: विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्‍तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्‍योंकिइसमें शिथिलत: बद्ध इलेक्‍ट्रॉन होते हैं
  • खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्‍त होता हैबैंजोइक अम्‍ल
  • आँसू गैस (Tear Gas) में प्रयुक्‍त होता हैक्‍लोरो ऐसिटोक्‍यूसोन
  • भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थीमेथिल आइसोथायोसानेट
  • नैप्‍थलीन का मुख्‍य स्‍त्रोत हैकोलतार
  • ब्‍लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम हैकैल्सियम ऑक्‍सीक्‍लोराइड
  • एम्‍बेस्‍टॉस किससे बनती हैकैल्सियम और मैग्‍नीशियम
  • ब्‍लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता हैबुझे चूने पर से क्‍लोरीन
  • हीमोग्‍लोबीन में उपस्थित होता हैलोहा
  • कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? कैल्सियम धातु जल में डालने पर तैरने लगता है।
  • जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है ?- CaSOHO
  • नीला थोथा का रासायनिक सूत्र क्या है ? CuSO,
  • लाल दवा का रासायनिक सूत्र क्या है ? KMnO है
  • धोने का सोडा यानि सोडियम कार्बोनेटका रासायनिक सूत्र क्या है ?NaCO
  • किसी रासायनिक अभिक्रिया में ऑक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता हैउपचयन अभिक्रिया
  • सिलिका एलुमिनियम आक्साईड का व्यावसायिक नाम क्या है ?- स्लेट है
  • पोटैसियम नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?- पोटैसियम नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र KNO है
  • कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ? – उदासीनीकरण और विस्थापन
  • शीरा अति उत्‍तम कच्‍चा माल हैऐसीटिक अम्‍ल के लिए

Leave a Comment