किस फूल की खेती करने पर 40 हजार सब्सिडी दे रही है सरकार
किस फूल की खेती करने पर 40 हजार सब्सिडी दे रही है सरकार
बिहार में भी किसानों को परंपरागत खेती से बागवानी की तरफ ले जाने के लिए उद्यान विभाग प्रयास कर रहा है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें परंपरागत खेती से हटकर सब्जी, फल और फूलों की खेती करने के लिए कर रही है, इन चीजों की बढ़िया डिमांड है और कमाई भी ठीक होती है.
इसको और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी योजना के तहत 50 प्रतिशत की सब्सिडी आरा में किसानों को गेंदा के फूल की खेती करने के लिए दी जा रही है.
कैसे आवेदन कर सकते हैं
इसके लिए किसानों को खेत की रशीद या खेत का एकरनामा लगाकर बिहार सरकार के हर्टीकल्चर साइट पर जा कर आवेदन करना होगा.
कारण
गेंदा फूल की कभी कम न होने वाली मांग को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रही है.
शादी-विवाह से लेकर पूजा-पाठ, घरों की सजावट और अन्य कार्यक्रमों के लिए गेंदा के फूलों की डिमांड साल भर बनी रहती है.
लागत कितनी आती है
उद्यान विभाग की मानें तो एक हेक्टेयर गेंदा फूल की खेती करने में किसानों को 80 हजार की लागत आती है.
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदे की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत यानी 40 हजार रुपये सब्सिडी दी जा रही है.
उद्यान विभाग की तरफ से 40 हजार यानी 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है, इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बिहार सरकार उद्यान विभाग के मुताबिक, एक हेक्टेयर में गेंदे की खेती करने की लागत लगभग 80,000 रुपये आती है.
जिसमें सरकार द्वारा किसानों को 50 फीसदी यानी राज्य सरकार किसानों को 40,000 रुपये की सब्सिडी देगी.
उद्यान विभाग ने ज्यादा उत्पादन के लिए इस वित्त वर्ष नई वेरायटी के पूसा नारंगी गेंदे के फूल (60 से 65 दिनों में तैयार हो जाते हैं ) की खेती की योजना बनाई है.
3-4 लाख रुपये की कमाई एक बार में
एक हेक्टेयर खेत में लगभग 40 हजार पौधे लगा सकते हैं, किसानों को पौधे विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.
एक किसान को अधिकतम एक हेक्टेयर खेत के लिए अनुदान राशि दी जाएगी, गेंदे के फूल की खेती कर 60-65 दिनों में एक हेक्टेयर में 20 से 25 टन उत्पादन कर सकते हैं.
इन पौधों से तीन – चार बार फूल की तुड़ाई होती है, इससे 3 से 4 लाख रुपये कमाई एक बार में कर सकते हैं.
Leave a Reply